सहारनपुर: भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हमला हुआ. ये हमला तब हुआ जब वह देवबंद दौरे पर पहुंचे थे. आइए जानते हैं अब कैसी है उनकी तबीयत और क्या है हमले के अपडेट.
गौरतलब है कि इस मामले में चंद्रशेखर आज़ाद बाल-बाल बचे हैं जहां उन्हें गोली केवल छूकर निकली है. जानकारी के अनुसार हमलावर सफ़ेद रंग की गाड़ी में बैठकर आए थे जो स्विफ्ट बताई जा रही है. ये गाड़ी सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका नंबर प्लेट भी सामने आ गया ही. ये सीसीटीवी फुटेज टोल पर लगे कैमरे का है जिसे लेकर बताया जा रहा है कि गाड़ी विकास कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.
हमले में गोली चंद्रशेखर को केवल छूकर निकली है जहां वह घायल हो गए. फिलहाल सहारनपुर जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर हमले की खबर सुनते ही अस्पताल के पास भारी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए. हमले के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की और अपने समर्थकों से कहा कि मैं अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं हम अपनी लड़ाई संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे. करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
ये हमला बुधवार की शाम लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ था जब भीम आर्मी चीफ अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर अपने काफिले के साथ देवबंद के रस्ते सहारनपुर जा रहे थे. वह स्वामी ब्रह्मानंद चौक पर जैसे ही पहुंचे तभी उनकी फॉर्च्यूनर से सटकर चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुछ लोगों द्वारा उनपर हमला कर दिया. इस स्विफ्ट डिज़ायर ने चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रावण पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…