सहारनपुर: भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हमला हुआ. ये हमला तब हुआ जब वह देवबंद दौरे पर पहुंचे थे. आइए जानते हैं अब कैसी है उनकी तबीयत और क्या है हमले के अपडेट. #WATCH | On the attack on him in Saharanpur, UP earlier […]
सहारनपुर: भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हमला हुआ. ये हमला तब हुआ जब वह देवबंद दौरे पर पहुंचे थे. आइए जानते हैं अब कैसी है उनकी तबीयत और क्या है हमले के अपडेट.
#WATCH | On the attack on him in Saharanpur, UP earlier today, Bhim Army leader Chandra Shekhar Aazad says, "I did not expect such a sudden attack. I want to appeal to my friends, supporters & workers across the country to maintain peace. We will continue our fight… pic.twitter.com/UFPTn3VIbk
— ANI (@ANI) June 28, 2023
गौरतलब है कि इस मामले में चंद्रशेखर आज़ाद बाल-बाल बचे हैं जहां उन्हें गोली केवल छूकर निकली है. जानकारी के अनुसार हमलावर सफ़ेद रंग की गाड़ी में बैठकर आए थे जो स्विफ्ट बताई जा रही है. ये गाड़ी सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका नंबर प्लेट भी सामने आ गया ही. ये सीसीटीवी फुटेज टोल पर लगे कैमरे का है जिसे लेकर बताया जा रहा है कि गाड़ी विकास कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.
हमले में गोली चंद्रशेखर को केवल छूकर निकली है जहां वह घायल हो गए. फिलहाल सहारनपुर जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर हमले की खबर सुनते ही अस्पताल के पास भारी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए. हमले के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की और अपने समर्थकों से कहा कि मैं अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं हम अपनी लड़ाई संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे. करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
ये हमला बुधवार की शाम लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ था जब भीम आर्मी चीफ अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर अपने काफिले के साथ देवबंद के रस्ते सहारनपुर जा रहे थे. वह स्वामी ब्रह्मानंद चौक पर जैसे ही पहुंचे तभी उनकी फॉर्च्यूनर से सटकर चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुछ लोगों द्वारा उनपर हमला कर दिया. इस स्विफ्ट डिज़ायर ने चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रावण पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.