चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले के थाना सरहाली के साझ केंद्रे मे शुक्रवार रात राकेट लान्चर से हमला किया गया है। इस हमले में कुछ ज़्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है और न ही किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है लेकिन पुलिस प्रशासन इसकी जांच मे जुट गया है, इस हमले की घटना को अंजाम देने वालों की अभी पहचान नही हुई है । इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस हमले की पुष्टि कर दी है।
हादसे के तुरन्त बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रॉकेट लांचर थैने के लोहे के गेट से टकराकर डायवर्ट हो गया और साझ केंद्र की इमारत के पास जाकर गिरा। इस हमले में इमारत की खिड़की और शीशों को ही नुकसान पहुंचा है। हमले के दौरान एसएचओ प्रकाश सिंह के अलावा ड्यूटी अदिकारी और 8 पुलिस कर्मी थाने पर मौजूद थे।
इस साल खुफिया एजेंसी ने एक आतंकी को आईईडी के साथ पकड़ा था। ऐसे मे अधिकारियों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से पंजाब का माहौल बिगाड़ने के और भी प्रयास किए जा सकते हैं।
हम आपको बता दें कि यह हमला पंजाब में पहली बार नही हुआ है कि जब किसी पुलिस थाने को आतंकियों ने निशाने पर लिया है। इसी साल पंजाब पुलिस के स्टेट इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर मोहाली पर भी हमला किया गया था। इस हमले में भी रॉकेट लान्चर का इस्तेमाल किया गया था। जांच के बाद इस हमले की पुष्टि भी आतंकी हमले के रूप मे हुई थी।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…