Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों ने की शिक्षकों की जमकर पिटाई, प्रॉक्टर और डीन भी घायल

लखनऊ विश्वविद्यालय में बाहरी लोगों ने की शिक्षकों की जमकर पिटाई, प्रॉक्टर और डीन भी घायल

 लखनऊ विश्व विद्यालय में आसामाजिक तत्वों के द्वारा शिक्षकों को पीटने का मामला सामने आया है. हमले में प्रॉक्टर, DSW और डीन CDC भी घायल हुए हैं. घटना के बाद खनऊ विश्वविद्यालय को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है

Advertisement
लखनऊ विश्वविद्यालय
  • July 4, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. लखनऊ विश्व विद्यालय में बाहरी लोगों और पूर्व छात्रों के द्वारा शिक्षकों की खबरें सामने आ रही है. घटना के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लखनऊ विश्व विद्यालय परिसर में शिक्षकों की जमकर पिटाई की है. इस हमले में लखनऊ विश्व विद्यालय के प्रॉक्टर, DSW और डीन CDC भी घायल हुए हैं.

शिक्षकों की घटना के बाद से विश्वविद्यालय को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हमलावर बाहरी लोग और कुछ पूर्व छात्र थे. घटना के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जारी काउंसलिंग को रोक दिया है.

बताया जा रहा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को काउंसलिंग को लेकर हंगामा हुआ. काउंसलिंग को लेकर बवाल कर कर रहे कई पूर्व छात्रों व बाहरी लोगों ने भी यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रॉक्टर और उनकी टीम, डीएसडब्ल्यू, डीन सीडीसी पर हमला कर दिया. जिसमें यो लोग घायल हो गए. टीचरों ने एडमीशन काउंसिलिंग रोक दी है. कुलपति की गाड़ी पर पथराव किया गया है.

घटना के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी है. पुलिस ने कई हमलावरों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले साल सीएम योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने के आरोपी कई छात्रों को विश्व विद्यालय ने दाखिला देने से इंकार कर दिया था. दाखिला न मिलने के विरोध में यूनिवर्सिटी परिसर में ही छात्रों की भूख हड़ताल शुरू कर दी थी.

अब चेन्नई में फटा मोबाइल चार्जर, स्मार्टफोन चार्जर ब्लास्ट में बाप-बेटी की मौत

तो गैंग वॉर के कारण दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की जान चली गई!

Tags

Advertisement