Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Attack on Tamil Nadu BJP office: बीजेपी कार्यालय पर देर रात एक शख्स ने फेंका पेट्रोल बम

Attack on Tamil Nadu BJP office: बीजेपी कार्यालय पर देर रात एक शख्स ने फेंका पेट्रोल बम

Attack on Tamil Nadu BJP office  चेन्नई.  Attack on Tamil Nadu BJP office चेन्नई स्थित बीजेपी के कार्यालय में देर रात एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंका, जिसके चलते ऑफिस में आग लग गई. खबरों के मुताबिक यह पेट्रोल बम 2 बाइक सवार लोगों ने रात करीब 1 बजे कार्यालय में फेंका, जिसके बाद दोनों […]

Advertisement
Attack on Tamil Nadu BJP office: बीजेपी कार्यालय पर देर रात एक शख्स ने फेंका पेट्रोल बम
  • February 10, 2022 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Attack on Tamil Nadu BJP office 

चेन्नई.  Attack on Tamil Nadu BJP office चेन्नई स्थित बीजेपी के कार्यालय में देर रात एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंका, जिसके चलते ऑफिस में आग लग गई. खबरों के मुताबिक यह पेट्रोल बम 2 बाइक सवार लोगों ने रात करीब 1 बजे कार्यालय में फेंका, जिसके बाद दोनों फरार हो गए. वहीँ बीजेपी ऑफिस में हमले की खबर सुनते ही सेकड़ो की तादात में कार्यकर्ता इक्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

इस मामलें पर बीजेपी के कराटे त्यागराजन ने कहा, हमारे कार्यालय पर लगभग 1:30 बजे एक पेट्रोल बम फेंका गया. इसी तरह की घटना 15 साल पहले हुई थी, जिसमें डीएमके का हाथ था. इस तरह की घटना तमिलनाडु सरकार के लिए शर्मनाक है साथ ही यह प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. बीजेपी कार्यकर्ताओ ने इस हमले से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पीएम ने मदद की अपील- सीएम एम. के. स्टालिन

वहीँ इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 29 भारतीय मछुआरों तथा उनकी मछली पकड़ने की 79 नौकाओं की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने पिछले कुछ हफ्तों में यह तीसरी गिरफ़्तारी की है, इससे राज्य की जनता को गहरा सदमा लगा है. उन्होंने बताया कि श्रीलंकाई नौसेना ने सात फरवरी को 11 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और उन्हें मायीलत्ती नौसैन्य अड्डे ले जाया गया. प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में स्टालिन ने कहा कि अभी तक श्रीलंकाई प्राधिकारियों ने 29 मछुआरों को गिरफ्तार किया है तथा मछली पकड़ने की 79 नौकाओं को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement