Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ATS ने Seema Haider से पूछा- भारत कैसे आईं? आज हो सकता है लाई डिटेक्‍टर या पॉलीग्राफ

ATS ने Seema Haider से पूछा- भारत कैसे आईं? आज हो सकता है लाई डिटेक्‍टर या पॉलीग्राफ

नई दिल्ली: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इस समय काफी सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर सीमा से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है, वहीं एजेंसी को संदेह है कि सीमा हैदर केवल वहीं बता रही है जो वो बताना चाह रही है. इतना ही नहीं सीमा हैदर एजेंसी के सवालों पर बड़ा कॉन्फिडेंट होकर […]

Advertisement
ATS asked questions to Seema Haider
  • July 18, 2023 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इस समय काफी सुर्खियों में है. इस मामले को लेकर सीमा से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है, वहीं एजेंसी को संदेह है कि सीमा हैदर केवल वहीं बता रही है जो वो बताना चाह रही है. इतना ही नहीं सीमा हैदर एजेंसी के सवालों पर बड़ा कॉन्फिडेंट होकर जवाब देती है और कुछ बताते समय उसके माथे पर एक शिकन भी नहीं होती है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का आज लाई डिटेक्टर या पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है.

एटीएस को सीमा के जवाबों पर लगातार संदेह

एटीएस को सीमा हैदर के जवाबों पर लगातार संदेह हो रहा है. जब एटीएस ने सीमा हैदर से सवाल किया कि आप भारत कैसे आईं? तो इसके जवाब में सीमा हैदर ने बड़ा अटपटा जवाब दिया कि जिसके सुनकर एजेंसी को इस बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस द्वारा पूछताछ के दौरान सीमा ने बताया कि उसने यू-ट्यूब के जरिए भारत तक आने की जानकारी हासिल की. लेकिन एजेंसियों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है.

जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने इससे पहले कल सोमवार को भी सीमा हैदर से पूछताछ की थी. बता दें कि सीमा और सचिन मीणा साल 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इसके बाद इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. फिर 13 मई साल 2023 को सीमा हैदर बस में सवार होकर नेपाल के रास्ते भारत में आ गई.

सीमा हैदर से 17 जुलाई को हुई पूछताछ में पता चला है कि सचिन से पहले भी भारत में कुछ लोगों से सीमा हैदर ने संपर्क किया था. जिन लोगो से सीमा ने संपर्क किया था वो अधिकतर दिल्ली-NCR के थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर से कल सोमवार को एटीएस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थी, जिसे सीमा हैदर ने न केवल अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी काफी अच्छा था.

Advertisement