इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर महाराष्ट्र के पुणे में एक ऐसी एटीएम मशीन देखने को मिली जिसमें से मोदक बाहर आते हैं. इस मशीन को बनाने वाले संजीव कुलकर्णी ने कहा कि इस एटीएम से एक खास कार्ड की मदद से मोदक निकाले जा सकते हैं, ये तकनीक और संस्कृति को साथ लाने की पहल है.
मुंबई. भगवान गणेश का पर्व गणेश चतुर्थी नाच गाने, मौज मस्ती और खासकर मोदक के प्रसाद के बिना अधूरा माना जाता है. वहीं इन दिनों इकोफ्रेंडली गणेशा भी खूब चर्चित हैं लेकिन इस बार गणेश चतुर्थी पर कुछ और भी नया है वो है एटीएम. ये कोई आम एटीएम नहीं है बल्कि इस एटीएम से मोदक निकलते हैं यानि एटीएम मतलब ऑल टाइम मोदक. इस मशीन को महाराष्ट्र के पूणे के सहकार नगर में एक शख्स ने लगाया है.
इस मशीन को बनाने वाले संजीव कुलकर्णी ने कहा कि इस एटीएम से एक खास कार्ड की मदद से मोदक निकाले जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये तकनीक और संस्कृति को साथ लाने की पहल है. बाकी एटीएम में आम तौर पर नंबर होते हैं लेकिन इस एटीएम के बटनों पर क्षमा, शांति, भक्ति, प्रेम, दान स्नेह, लाभ और भूख जैसे शब्द लिखे हैं.
Sanjiv Kulkarni, the inventor of this ATM says, "It is ATM-Any Time Modak. You'll get a modak through this ATM on inserting a special card. It was an attempt to move forward with technology&culture together." #Pune #Maharashtra pic.twitter.com/Q9BoRBzDLu
— ANI (@ANI) September 17, 2018
हालांकि ये आम एटीएम की ही तरह काम करता है लेकिन इसके ऊपर शीशे को अंदर भगवान गणेश की मूर्ती रखी हुई है. जब इस एटीएम में खास कार्ड को डाला जाता है तो इसमें से साफ सुथरा अच्छी तरह पैक मोदक बाहर आता है. बता दें कि खास तौर पर महाराष्ट्र में मनाया जाने वाला ये पर्व 13 सितंबर से शुरु हो चुका है और ये 23 सितंबर तक चलेगा जब मूर्ति विसर्जन किया जाएगा.
Ganesh Chaturthi 2018: अपने भतीजे के साथ कंगना रनौत ने मनाई गणेश चतुर्थी, देखें ये क्यूट पिक