प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को अब प्रयागराज की नैनी जेल लाया जा चुका है. जहां यूपी पुलिस का काफिला माफिया डॉन अतीक को लेकर नैनी जेल पहुँच गया है. बता दें, ये काफिला कल गुजरात की साबरमती जेल से शाम पांच बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ था जो 24 घंटों के अंदर ही प्रयागराज […]
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को अब प्रयागराज की नैनी जेल लाया जा चुका है. जहां यूपी पुलिस का काफिला माफिया डॉन अतीक को लेकर नैनी जेल पहुँच गया है. बता दें, ये काफिला कल गुजरात की साबरमती जेल से शाम पांच बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ था जो 24 घंटों के अंदर ही प्रयागराज पहुँच गया है. बताया जा रहा था कि अतीक को प्रयागराज लाने के लिए 36 घंटों का समय तय किया गया था.
#WATCH | Uttar Pradesh: Police personnel reach Prayagraj with Mafia-turned-politician Atiq Ahmed from Ahmedabad's Sabarmati Jail.
He will be produced in a court in Prayagraj tomorrow with other accused regarding the verdict in a kidnapping case. pic.twitter.com/OLwd8uxYvB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
ऐसे में यूपी पुलिस ने निर्धारित समय से पहले ही ये शिफ्टिंग पूरी कर ली है. बहरहाल अतीक को कल यानी मंगलवार (28 मार्च) को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में उमेश पाल के अपहरण मामले में पेश किया जाएगा. इस मामले में उसके भाई अशरफ को भी पेश किया जाएगा जिसे बरेली जेल से प्रयागराज शिफ्ट किया जा रहा है. बता दें, साबरमती से प्रयागराज लाने का ये पूरा सफर 1300 KM का था जिसे एक दिन के अंदर ही पूरा कर लिया गया है.
बता दें, अतीक अहमद को नैनी जेल में हाई सिक्योरिटी के बीच रखा जाएगा जहां के कर्मचारियों तक का चुनाव पिछले रिकार्ड्स के आधार पर हुआ है. ये पूरी जेल सीसीटीवी से लैस कर दी गई है. इसी के साथ उसकी निगरानी के लिए भी चौबीसों घंटे सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है. इसी कड़ी में खबर सामने आ रही है कि कल प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश करने से पहले अतीक को पहले CJM कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल प्रयागराज पुलिस उसके खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ के लिए याचिका दायर कर चुकी है.
दरअसल आज यानि सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. यहां उसे प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में साल 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण मामले में पेश किया जाएगा. यहां कोर्ट अतीक अहमद पर राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण से जुड़े आरोपों पर सजा सुनाने वाली है. यह पेशी कल यानी 28 मार्च को होने वाली है. बहरहाल अब खबर सामने आ रही है कि CJM कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने अर्ज़ी दाखिल की है. सीजेएम कोर्ट में आज इस मामले को लेकर 4.30 बजे सुनवाई होनी है. कहा जा रहा है कि पुलिस इस दौरान कोर्ट के सामने अतीक के खिलाफ सभी अहम सबूत पेश करेगी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद