प्रयागराज: 24 घंटों के अंदर ही माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल में शिफ्ट कर लिया गया है. पुलिस ने ये काम तय समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया है. जहां यूपी पुलिस का काफिला अतीक को लेकर गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान होते हुए यूपी तक आया है. इस दौरान इस काफिले ने 1300 किलोमीटर का सफर तय किया. इसी कड़ी में अब कल यानी मंगलवार (28 मार्च) को अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. अशरफ को लेकर भी यूपी पुलिस की दूसरी टीम बरेली जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि कल कोर्ट में अतीक की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से नहीं होगी.
जानकारी के अनुसार कल 11:00 बजे अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ना होकर शारीरिक रूप से होगी. जहां एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा निर्देश जारी करने के बाद अतीक को कोर्ट लाया जा रहा है. बता दें, 11:00 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को साथ ही प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल आज यानि सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया. यहां उसे प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में साल 2006 में हुए उमेश पाल के अपहरण मामले में पेश किया जाएगा. यहां कोर्ट अतीक अहमद पर राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण से जुड़े आरोपों में सजा सुनाने वाली है. यह पेशी कल यानी 28 मार्च को होने वाली है. बहरहाल अब खबर सामने आ रही है कि CJM कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने अर्ज़ी दाखिल की है. सीजेएम कोर्ट में आज इस मामले को लेकर 4.30 बजे सुनवाई होनी है. कहा जा रहा है कि पुलिस इस दौरान कोर्ट के सामने अतीक के खिलाफ सभी अहम सबूत पेश करेगी.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…