लखनऊ। प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। विरोधी दल इस घटना के लिए सीधे योगी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान […]
लखनऊ। प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। विरोधी दल इस घटना के लिए सीधे योगी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब जुल्म की इंतहा हो जाती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने अतीक-अशरफ की हत्या के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का नारा दिया था, प्रदेश सरकार अभी भी उस पर कायम है। हमारी सरकार ने हर तरह से इस बात की कोशिश की है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहे।
#WATCH | "When crime reaches its peak…it is the decision of nature…": UP state minister & BJP leader Suresh Kumar Khanna on #AtiqAhmed & his brother Ashraf Ahmed shot dead in Prayagraj pic.twitter.com/sZBQqNkhS5
— ANI (@ANI) April 15, 2023
उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
इस हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं तो शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार कानून के अनुसार नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम सब लगातार इसी बात को दोहरा रहे थे, लेकिन सबको लगता था कि हम हवा हवाई बातें कर रहे हैं। ऐसे हत्याकांड से लोगों का संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम होगी।
बता दें कि इसे पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव