Advertisement

“अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेंगे”… धमकी के बाद से सतर्क हुई जांच एजेंसियां

प्रयागराज: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब एक गंभीर आतंकी धमकी का मामला सामने निकल कर आ रहा है। खबर है कि अलकायदा ने अतीक की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है। आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की एक पत्रिका (मैग्जीन ) प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि यह […]

Advertisement
“अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेंगे”… धमकी के बाद से सतर्क हुई जांच एजेंसियां
  • April 21, 2023 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब एक गंभीर आतंकी धमकी का मामला सामने निकल कर आ रहा है। खबर है कि अलकायदा ने अतीक की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है। आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की एक पत्रिका (मैग्जीन ) प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि यह हत्याकांड का बदला लेगा। बता दें कि 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई थी।

 

पुलिस हिरासत व तमाम सुरक्षा के बीच इस सनसनीखेज शूटआउट को शूटर अरुण मौर्य, सन्नी और लवलेश तिवारी ने अंजाम दिया था। तीनों रिपोर्टर बनकर पहुंचे, इसके बाद जैसे ही अतीक और अशरफ ने मीडिया से बात करनी शुरू की, तीनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान अतीक को करीब 18 राउंड में 8 गोलियां लगीं। इस पूरे शूटआउट की जांच जारी है।

 

 

➨ अतीक समर्थकों ने पटना में नारेबाजी की

जानकारी के लिए बता दें, पटना में जुमे की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी की गई। देश में अतीक अहमद की हत्या के बाद इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है। कोई इसे साजिश बता रहा है तो कोई इस हत्याकांड को हिंदू-मुस्लिम एंगल दे रहा है। इसी कड़ी में ऐसे में अल कायदा की धमकी ने आग में घी झोंकने का काम किया।

 

➨ ईद से पहले प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आपको बता दें कि ईद से पहले प्रयागराज समेत उत्तरप्रदेश के तमाम शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुख्ता किए गए है। जिसकी एक झलक शुक्रवार की नमाज के दौरान भी देखने को मिली। दूसरी ओर पुलिस अतीक और उसके गिरोह के सदस्यों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इसलिए कोई भी सुरक्षा व्यवस्था में दखल नहीं दे सकता। हालांकि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस टीमों के लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई। अतीक के करीब 800 गुर्गों के नंबर अचानक से बंद हो गए। यह सभी 800 नंबर निगरानी में थे। बंद हुए नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है।

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement