लखनऊ/कोलकाता। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर राजीनीतिक बयानबाजियां जारी हैं। शनिवार को प्रयागराज में हुए इस सनीसनीखेज हत्याकांड ने यूपी सरकार को नींद उड़ा दी है। विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर जमकर हमले कर रही हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने भाजपा पर तीखा प्रहार […]
लखनऊ/कोलकाता। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर राजीनीतिक बयानबाजियां जारी हैं। शनिवार को प्रयागराज में हुए इस सनीसनीखेज हत्याकांड ने यूपी सरकार को नींद उड़ा दी है। विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार पर जमकर हमले कर रही हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि बीजेपी ने भारत को माफिया गणराज्य बना दिया है।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत को माफिया गणराज्य बना दिया है, मैं इसे यहां कहूंगी, विदेश में कहूंगी और हर जगह कहूंगी क्योंकि यह सच है। यूपी में पुलिसकर्मियों और मीडिया के कैमरों के सामने दो लोगों की हत्या, यह कानून के शासन की मौत है।
BJP has turned India into a mafia republic.
I will say it here, I will say it abroad, I will say it everywhere because it is the truth.2 men in custody shot dead in front of a zillion policemen & cameras – this is the death of the rule of law.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 16, 2023
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहते हुए और मीडिया से बात करते हुए दो लोगों को कैसे मार दिया गया, मैं इसी बात से कांप उठी हूं। उन्होंने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। क्या अतीक अहमद के आंतकी नेक्सस का खुलासा होने से पहले कोई उसे चुप कराना चाहता था।
उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
बता दें कि इसे पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव