प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात को हुए अतीक-अशरफ के दोहरे माफिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जहां पुलिस जांच के दौरान तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ अहम जानकारी सामने आई है. दरअसल तीनों आरोपी जिस होटल में ठहरे थे उसके मैनेजर ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि तीनों शूटर्स के पास पहले से कैमरा […]
प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात को हुए अतीक-अशरफ के दोहरे माफिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जहां पुलिस जांच के दौरान तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ अहम जानकारी सामने आई है. दरअसल तीनों आरोपी जिस होटल में ठहरे थे उसके मैनेजर ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि तीनों शूटर्स के पास पहले से कैमरा या माइक नहीं था. इसके अलावा पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े एक अन्य साजिशकर्ता के प्रयागराज में होने की आशंका जताई है.
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को जब मेडिकल करवाने ले जाया जा रहा था तब तीन बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों की पहचान बतौर अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी के रूप में हुई है जिन्हें पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने ये हमला उस समय में किया था जब अतीक-अशरफ मीडिया से बात कर रहे थे. तीनों बदमाश मीडियाकर्मी बनकर सामने आए थे जिनके पास से पुलिस ने कैमरा और माइक भी बरामद किया था.
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) चीफ ने एक समाचार चैनल के साथ ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि जल्द ही पुलिस उमेश पाल हत्याकांड की मुख्य महिला आरोपी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने आगे बताया कि 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में स्पेशल टास्क फाॅर्स और प्रयागराज जिला पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके अलावा हत्याकांड के बचे हुए शूटर्स को गिरफ्तार करना भी पुलिस की प्राथमिकता बनी हुई है.
बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के चर्चित आरोपी गुड्डू मुस्लिम को लेकर भी पुलिस अफसर ने दावा किया है. उन्होंने गुड्डू को शातिर अपराधी करार देते हुए बताया कि शातिर अपराधियों के कई मददगार भी होते हैं. इन्हीं के बलबूते पर अब तक गुड्डू मुस्लिम छिपा हुआ है. गुड्डू मुस्लिम जैसे शूटर्स फरार होने और बचने का तरीका जानते हैं. लेकिन पुलिस इनके पीछे लगी हुई है और पूरे प्रयागराज में छानबीन की जा रही है. उन्होंने आगे दावा किया कि जल्द ही गुड्डू मुस्लिम को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.