September 8, 2024
  • होम
  • Atiq-Ashraf Murder: नेताओं की बयानबाजी से बीजेपी हाईकमान नाराज, मीडिया से दूर रहने का निर्देश

Atiq-Ashraf Murder: नेताओं की बयानबाजी से बीजेपी हाईकमान नाराज, मीडिया से दूर रहने का निर्देश

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 16, 2023, 5:46 pm IST

नई दिल्ली। अतीक-अशरफ हत्याकांड पर बीजेपी हाईकमान ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मसले पर हाई कमान पल पल की रिपोर्ट ले रहा है। बताया जा रहा है कि यूपी के बीजेपी नेताओं की बयानबाजी से पार्टी हाईकमान नाखुश है। प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के ट्वीट और मंत्री सुरेश खन्ना के बयान पर आलाकमान ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व के ओर से सभी नेताओं को इस मामले पर मीडिया से दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

शनिवार को हुई दोनों की हत्या

बता दें कि इसे पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

मैं कांप उठी हूं- शिवसेना नेता

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहते हुए और मीडिया से बात करते हुए दो लोगों को कैसे मार दिया गया, मैं इसी बात से कांप उठी हूं। उन्होंने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। क्या अतीक अहमद के आंतकी नेक्सस का खुलासा होने से पहले कोई उसे चुप कराना चाहता था।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन