October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने दी सरेंडर की अर्जी, 13 अप्रैल को होगी सुनवाई
अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने दी सरेंडर की अर्जी, 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने दी सरेंडर की अर्जी, 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 11, 2023, 4:09 pm IST
  • Google News

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने सीजेएम कोर्ट में वकील के जरिए सरेंडर की अर्जी दी है। आयशा के साथ ही अतीक की भांजी उंजिला ने भी सरेंडर की अर्जी लगाई है। इसके बाद अदालत ने मनगंज थाने से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। मामले की सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद अतीक के परिवार के सदस्य एक-एक कर सरेंडर कर रहे हैं।

यूपी लाया जा रहा है माफिया अतीक

बता दें कि 16 दिनों के बाद एक बार फिर अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। कई घंटों की कागजी कार्रवाई के बाद अतीक को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया है। जेल से बाहर निकलते ही एक बार फिर अतीक को एनकाउंटर का डर सताने लगा है। इसी दौरान अतीक ने कहा कि ये लोग मुझे मार डालेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के हैं खास इंतजाम

अतीक अहमद को इस बार काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया जा रहा है। पुलिस वैन में इस बार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। इसके अलावा इस बार अतीक को बॉयोमैट्रिक लॉक वाले पुलिस वैन में रखा गया है, जिसका कंट्रोल कुछ ही पुलिसकर्मियों को दिया गया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरा पहनाया गया है। कई जवान बुलेटफ्रूफ जैकेट पहनकर मुस्तैद हैं।

28 मार्च को लाया गया था प्रयागराज

गौरतलब है कि इससे पहले 28 मार्च को अतीक को 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पेश होने के लिए प्रयागराज लाया गया था। इस हत्याकांड में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ अहमद और 5 अन्य नामजद थे। इसके साथ ही 4 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया था। इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह थे। जिनका बाद में 28 फरवरी को अपहरण हुआ था। इसका भी आरोप अतीक और उसके साथियों पर लगा था। उमेश ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन