झांसी। माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी पुलिस की एक विशेष टीम 6 गाड़ियों के काफिले में माफिया को ला रही है। इस बीच पुलिस की गाड़ियों ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी से होते हुए यूपी के झांसी में प्रवेश कर लिया है। उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए अतीक को ला रहे काफिले से एक गाय टकरा गई। इस दुर्घटना में गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस दौरान अतीक की वैन भी पलटने से बच गई।
बता दें कि, कल जब यूपी पुलिस की टीम अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकली थी, उस वक्त माफिया ने अपनी हत्या का शक जताया था, लेकिन आज यूपी की सीमा में प्रवेश करते हुए अतीक ने सुर बदल लिया। उसने मूछों को ताव देकर कहा, ‘डर काहे का’।
अतीक अहमद के काफिले के साथ उसकी बहन भी चल रही है। बहन का कहना है कि अतीक का एनकाउंटर किया जा सकता है, इसलिए मैं प्रयागराज तक उनके काफिले के साथ जाऊंगी। गौरतलब है कि, झांसी से प्रयागराज निकलते वक्त सुरक्षा वजहों से अतीक की वैन बदली गई। अब कड़ी सुरक्षा के बीच उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा है।
बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। बता दें कि, इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च को उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज
अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…