Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उमेश पाल हत्या: अतीक अहमद पर ‘100 केस का रिकॉर्ड’, जानें माफिया परिवार की ‘क्राइम कुंडली’

उमेश पाल हत्या: अतीक अहमद पर ‘100 केस का रिकॉर्ड’, जानें माफिया परिवार की ‘क्राइम कुंडली’

प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की आज से ठीक दस दिन पहले प्रयागराज में सरेआम ह्त्या कर दी गई थी. इस हत्या को लेकर पुलिस माफिया डॉन अतीक अहमद पर शक कर रही है. इस दौरान ये जान लेना जरूरी है कि कौन है माफिया अतीक अहमद जिसकी अपनी रोचक कहानी […]

Advertisement
  • March 6, 2023 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की आज से ठीक दस दिन पहले प्रयागराज में सरेआम ह्त्या कर दी गई थी. इस हत्या को लेकर पुलिस माफिया डॉन अतीक अहमद पर शक कर रही है. इस दौरान ये जान लेना जरूरी है कि कौन है माफिया अतीक अहमद जिसकी अपनी रोचक कहानी है. आइए जानते हैं इस विधायक और सांसद रहे माफिया डॉन और उसके परिवार से जुड़े कई पहलुओं को।

पार हुआ सैंकड़ा

अतीक अहमद पहले विधायक बना फिर वह सांसद भी बना. विधायकी और सांसद पद पर रहते हुए इसने कानून की नाक के नीचे काफी बड़ा साम्राज्य बसा लिया जिसे अब तहस-नहस किया जा आ रहा है. माफिया अतीक पर आज तक सौ केस दर्ज़ किए जा चुके हैं. न केवल अतीक उसके पूरे परिवार पर कई आपराधिक मामले दर्ज़ हैं.

भाई पर 52 पत्नी पर 3 केस

माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर भी पुलिस में 52 केस दर्ज हैं. दूसरी ओर अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन पर 3 केस दर्ज़ हैं. उसके बेटे अली पर 4 और एक अन्य बेटे उमर पर एक केस दर्ज किया गया है. अतीक के तीसरे बेटे असद पर भी हाल ही में एक केस दर्ज़ हुआ है जिसपर उमेश पाल की हत्या का आरोप है. बता दें, अतीक के करीबियों पर भी सैकड़ों की संख्या में केस दर्ज़ किए गए हैं.

करोड़ की जमीन पर कब्जा

एक सवाल ये भी है कि इतने जघन्य अपराधों में अतीक अहमद पर केस दर्ज़ होने के बावजूद उसका साम्राज्य कैसे चलता रहा? सियासी रसूख, खौफ और अपने गैंग के दम पर उसने हजारों करोड़ की जमीन पर कब्जा भी जमा लिया था. अवैध धंधे से अरबों की कमाई भी करता रहा और उसने कानून के सामने लंबे समय तक खुद को सरेंडर भी किया.

12 सौ करोड़ का नुकसान

ख़बरों की मानें तो अतीक अहमद पर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद एक्शन शुरू हुआ. यूपी पुलिस की मानें तो अवैध ठेका-टेंडर और अपराध का धंधा बंद होने से उसे 12 सौ करोड़ का नुकसान हो रहा है. अब तक उसके सहयोगियों और गैंग के कब्जे से करीब 417 करोड़ की जमीन मुक्त हो पाई है.

इतनी संपत्ति हो चुकी है जब्त

अवैध कब्जे से अवमुक्त कराई गई संपत्तियों की बात करें तो इसका अनुमानित मूल्य 751 करोड़ 52 लाख 96 हजार रुपए है. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, अब तक अतीक अहमद के कब्जे से 1166 करोड़ 45 लाख 42 हजार रुपए की संपत्ति जब्त हुई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पत्नी शाइस्ता परवीन से 8 करोड़ की संपति जब्त की जा चुकी है.

सियासी कृपा बरसती रही

बता दें, इस दौरान अतीक पर काफी कृपा भी बरसती रही. तीन बार शासन के जरिए उसपर गैंगस्टर एक्ट का मामला वापस लिया गया लेकिन जब योगी सरकार आई तो उसके बुरे दिन शुरू हो गए. उसके खिलाफ और उसके परिवार के खिलाफ कई मामलों में कार्रवाई की जा रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement