Advertisement

यूपी पहुंचते ही बेफिक्र हुआ अतीक अहमद, मूछों पर ताव देकर बोला- ‘डर काहे का?’

झांसी। माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है। इस बीच काफिले ने यूपी की सीमा में प्रवेश कर लिया है। यूपी के झांसी पहुंचने पर माफिया को ले जा रहा काफिला पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे रुका, इसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। यूपी […]

Advertisement
यूपी पहुंचते ही बेफिक्र हुआ अतीक अहमद, मूछों पर ताव देकर बोला- ‘डर काहे का?’
  • March 27, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

झांसी। माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है। इस बीच काफिले ने यूपी की सीमा में प्रवेश कर लिया है। यूपी के झांसी पहुंचने पर माफिया को ले जा रहा काफिला पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे रुका, इसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। यूपी में दाखिल होने के बाद अतीक के चेहरे पर बेफिक्री देखी जा रही है। मीडिया ने जब उससे पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है? तो उसने जवाब दिया, डर किस बात का? बता दें कि, अतीक के काफिले को प्रयागराज पहुंचने के लिए अभी 345 किलोमीटर का सफर और तय करना होगा।

बहन भी चल रही साथ

अतीक अहमद के काफिले के साथ उसकी बहन भी चल रही है। बहन का कहना है कि अतीक का एनकाउंटर किया जा सकता है, इसलिए मैं प्रयागराज तक उनके काफिले के साथ जाऊंगी। गौरतलब है कि, झांसी से प्रयागराज निकलते वक्त सुरक्षा वजहों से अतीक की वैन बदली गई। अब कड़ी सुरक्षा के बीच उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा है।

अदालत में होगी पेशी

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। बता दें कि, इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च को उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज

अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी

Tags

ashraf ahmad bareilly jail news ashraf ahmad prayagraj jail news atiq ahmad gujarat to prayagraj news atiq ahmad latest news atiq ahmad news atiq ahmad news today atiq ahmad prayagraj news atiq ahmed convoy in madhya pradesh atiq ahmed convoy in rajasthan atiq ahmed convoy reached prayagraj atiq ahmed convoy reached up atiq ahmed news atiq ahmed on his way to prayagraj news atiq ahmed prayagraj latest news अतीक अहमद काफिला पहुंचा अतीक अहमद काफिला प्रयागराज पहुंचा अतीक अहमद कौन है अतीक अहमद गुजरात से प्रयागराज न्यूज अतीक अहमद ताजा खबर अतीक अहमद न्यूज अतीक अहमद न्यूज टुडे अतीक अहमद प्रयागराज नवीनतम समाचार अतीक अहमद प्रयागराज न्यूज अतीक अहमद प्रयागराज समाचार के रास्ते में अशरफ अहमद प्रयागराज कौन है अशरफ अहमद प्रयागराज जेल समाचार अशरफ अहमद बरेली जेल समाचार मध्य प्रदेश में अतीक अहमद काफिला राजस्थान में अतीक अहमद काफिला
Advertisement