झांसी। माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है। इस बीच काफिले ने यूपी की सीमा में प्रवेश कर लिया है। यूपी के झांसी पहुंचने पर माफिया को ले जा रहा काफिला पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे रुका, इसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। यूपी […]
झांसी। माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है। इस बीच काफिले ने यूपी की सीमा में प्रवेश कर लिया है। यूपी के झांसी पहुंचने पर माफिया को ले जा रहा काफिला पुलिस लाइन में करीब डेढ़ घंटे रुका, इसके बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। यूपी में दाखिल होने के बाद अतीक के चेहरे पर बेफिक्री देखी जा रही है। मीडिया ने जब उससे पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है? तो उसने जवाब दिया, डर किस बात का? बता दें कि, अतीक के काफिले को प्रयागराज पहुंचने के लिए अभी 345 किलोमीटर का सफर और तय करना होगा।
अतीक अहमद के काफिले के साथ उसकी बहन भी चल रही है। बहन का कहना है कि अतीक का एनकाउंटर किया जा सकता है, इसलिए मैं प्रयागराज तक उनके काफिले के साथ जाऊंगी। गौरतलब है कि, झांसी से प्रयागराज निकलते वक्त सुरक्षा वजहों से अतीक की वैन बदली गई। अब कड़ी सुरक्षा के बीच उसे प्रयागराज ले जाया जा रहा है।
बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल का कुछ साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में अतीक अहमद और अशरफ अहमद आरोपी है। हालांकि, गवाह उमेश पाल की पिछले महीने उनके घर के सामने हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप भी अतीक और उसके परिवार पर लगा है। बता दें कि, इस हत्याकांड के मामले की सुनवाई से पहले 28 मार्च को उमेश के अपहरण पर अदालत का फैसला आना है। इस दौरान कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा है।
उमेश पाल हत्याकांड नहीं, इस मामले में अतीक को लाया गया साबरमती से प्रयागराज
अतीक को प्रयागराज लाने के क्या हैं सुरक्षा इंतज़ाम? 28 मार्च को होगी पेशी