लखनऊ/रायपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर चौतरफा हमले जारी हैं। देश को हिला देने वाले इस हत्याकांड ने योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। रायपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि यूपी से सारे गुंडे भाग गए हैं, लेकिन जेल से बैठकर लोगों की हत्या की साजिश रची जा रही है। बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के सुरक्षा घेरे में किसी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना कैसे संभव है? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडे खुले आम घूम रहे हैं, योगी सरकार के सारे दावे गलत साबित हुए हैं। अब यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…