Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अतीक-अशरफ हत्याकांड: योगी सरकार पर विपक्ष का वार जारी, भूपेश बघेल बोले- UP में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं

अतीक-अशरफ हत्याकांड: योगी सरकार पर विपक्ष का वार जारी, भूपेश बघेल बोले- UP में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं

लखनऊ/रायपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर चौतरफा हमले जारी हैं। देश को हिला देने वाले इस हत्याकांड ने योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ […]

Advertisement
अतीक-अशरफ हत्याकांड: योगी सरकार पर विपक्ष का वार जारी, भूपेश बघेल बोले- UP में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं
  • April 17, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ/रायपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर चौतरफा हमले जारी हैं। देश को हिला देने वाले इस हत्याकांड ने योगी सरकार के कानून-व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। रायपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।

यूपी में खुले आम घूम रहे हैं गुंडे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि यूपी से सारे गुंडे भाग गए हैं, लेकिन जेल से बैठकर लोगों की हत्या की साजिश रची जा रही है। बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस के सुरक्षा घेरे में किसी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना कैसे संभव है? उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडे खुले आम घूम रहे हैं, योगी सरकार के सारे दावे गलत साबित हुए हैं। अब यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

उधर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे में सरेआम गोली मारकर लोगों की हत्या हो रही है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह के हत्याकांड के बाद प्रदेश में भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

शनिवार को हुई थी दोनों की हत्या

बता दें कि इससे पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल पूछ रहे थे, तभी मीडियाकर्मी की भेष में आए तीन हमलवारों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए दोनों पर गोलियां बरसा दी। हमलावरों ने पहले अतीक के सिर में गोली मारी, जिसके बाद वो नीचे गिर गया। फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Advertisement