September 20, 2024
  • होम
  • Atal Setu: अटल सेतु का उद्घाटन आज, हर गाड़ी से करीब 300 रुपये का बचेगा ईंधन

Atal Setu: अटल सेतु का उद्घाटन आज, हर गाड़ी से करीब 300 रुपये का बचेगा ईंधन

मुंबई: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहने वाले हैं, जहां वह राजधानी मुंबई को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल की सौगात देंगे. करीब 22 किमी लंबे जिस अटल सेतु का पीएम मोदी आज उद्घाटन करने वाले हैं, वो भारत का सबसे लंबा पुल में शामिल होने जा रहे है. पीएम मोदी आज नासिक में 27वें यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही पीएम का रोड शो भी होगा, इसके बाद पीएम मोदी नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके अलावा नवी मुंबई के एक सार्वजिनिक कार्यक्रम में पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

अटल सेतु पर 15 मिनट में दो घंटे का सफर

मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक का नाम ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ दिया गया है. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने इस पुल का शिलान्यास भी दिसंबर 2016 में ही किया था और अपने वादे के अनुसार पीएम मोदी आज इसका उद्घाटन भी कर रहे हैं. कनेक्टिविटी को मजबूत करने, शहरी ट्रैफिक को आसान करने और परिवहन के बुनियादी ढांचे के उद्देश्य से पीएम मोदी नागरिकों की ‘ईज ऑफ मोबिलिटी’ को बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं।

. अटल सेतु नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक सूत्र में जोड़ने वाला है।
. इस ब्रिज पर प्रतिदिन 70 हजार से अधिक गाड़ियों का ट्रैफिक चल सकता है।
. इस पुल पर 100 किमी प्रति घंटे फर्राटा रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी, जिससे घंटों का दूरी मिनटों में सफर होगा।
. इस ब्रिज पर मोटरसाइकिल, मोपेड, तिपहिया वाहन, ऑटो और ट्रैक्टर को प्रवेश नहीं मिलेगा।
. करीब 22 किमी लंबे पुल से दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई की दूरी तय करने में महज 15-20 मिनट लगेगा।
. इससे करीब डेढ़ से दो घंटे का वक्त बचेगा।
. इतना ही नहीं एक आकलन के अनुसार हर गाड़ी से करीब तीन सौ रुपये का ईंधन बचेगा।
. इस पुल को बनाने में पर्यावरण का खास ध्यान रखा गया है।
. इस पुल में दोनों तरफ एक-एक एग्जिट लाइन का भी इंतजाम किया गया है।
. इस पुल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले 190 सीसीटीवी कैमरे से लैस है।

बनाने में खर्च कितना हुआ?

इस पुल की लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किलोमीटर और जमीन पर करीब 5.5 किलोमीटर है. कहा जा रहा है कि इस पुल से मुंबई और नवी मुंबई के बाद अब तीसरी मुंबई बनाने की राह आसान हो जाएगी. अटल सेतु भारत का सबसे लंबा पुल है जो 17 हजार 840 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है. अटल सेतु ना सिर्फ दो बड़े शहरों को जोड़ेगा बल्कि समुद्री सुंदरता, बेहतरीन बनावट और विदेशी फ्लेमिंगो के कारण मुंबइकरों के सफर को रोमांचित और खूबसूरत भी बनाएगा।

30 हजार 500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

पीएम मोदी आज मुबई में बने इस शानदार सेतु के उद्घाटन के साथ ही महाराष्ट्र को 30 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन-शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. वह रत्न और आभूषण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एसईईपीजेड एसईजेड में ‘भारत रत्नम’ और न्यू एंटरप्राइजेज एंड सर्विसेज टॉवर वन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही महाराष्ट्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में नमो महिला सशक्तिकरण अभियान भी शुरू करेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन