नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का आज चौथा पुण्यतिथि है। अटल जी तीन बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए। वाजपेयी जी का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ करीब छह दशक से रिश्ता रहा है। वो करीब 30 साल तक यहां से सासंद चुने गए। अटल बिहारी वाजपेयी जी लखनऊ के खान-पान के बड़े शौकिन थे।
बता दें कि 1936 में शुरू हुई राजा ठंडाई की दुकान अटल बिहारी वाजपेयी का पसंदीदा अड्डा होता था। वो दुकान आज भी चल रही है जिसको आशीष त्रिपाठी चलाते हैं उन्होंने बताया कि, “वाजपेयी जी यहां पर शाम को 4 से 5 बजे के करीब आते थे। उनके साथ में लालजी टंडन, अमृत लाल नागर, समेत इलाके के सभी वरिष्ठ लोग हुआ करते थे। विपरीत विचारधारा रखने वाले लोगों के साथ भी वाजपेयी जी की बैठकी होती थी। ये बैठकी करीब दो घंटे तक चलती थी इसमें होने वाले चर्चाओं के केंद्र में राजनीती रहती थी इसके अलावा साहित्य समेत हर मुद्दे पर बातचीत होती थी।”
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मलाई पान भी काफी पसंद था। अटल जी के लिए रामआसरे की पुरानी मिठाई की दुकान से स्पेशल मलाई पान आता था। बताया जाता है कि उनके लिए तैयार होने वाले इस स्पेशल मलाई पान में चीनी की मात्रा कम रखी जाती थी। उनको यह इतना पसंद था कि उनके पीएम बनने के बाद कई बार उनके लिए मलाई पान पैक होकर दिल्ली जाता था।
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेय कई राष्ट्रीय नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी है। उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर देश के बड़े नेता लगातार पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन 16 अगस्त, 2018 को 93 वर्ष की उम्र में हुआ था।
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…