Former PM Atal Bihari Vajpayee death: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. 93 साल के वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे. लंबे समय से अस्पताल में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गुरुवार को गंभीर हो जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के जाने माने नेता उनसे मिलने पहुंचे थे.
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय से बीमार थे और 11 जून से ही अस्पताल में भर्ती थे. वाजपेयी 93 साल के थे और डिमेंशिया नाम की बीमारी से पीड़ित थे. उनकी किडनी की नली और मूत्र नली में इंफेक्शन था. वाजपेयी के निधन से पूरा देश मातम में है. उनके शव के शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे बीजेपी दफ्तर में रखा जाएगा और दोपहर 1.30 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को अंतिम दर्शन के बाद शाम को राजघाट के पास किया जाएगा.
गुरुवार को वाजपेयी की हालत गंभीर होने पर उनको देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ कई नेता पहुंचे थे.
बता दें कि पूर्व पीएम के अलावा जाने माने कवि रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म साल 1924 में 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक होने के साथ कवि भी थे. कानपुर के एंग्लो-वैदिक कॉलेज से वाजपेयी ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की.
अटल बिहारी वाजपेयी की मीडिया से आखिरी बातचीत, पुराने नेता चलते रहते हैं