Atal Bihari Vajpayee on life support system: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. जानिए क्या है लाइफ सपोर्ट सिस्टम और कैसे करता है यह काम. अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखने की जरूरत क्यों पड़ी.
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स में भर्ती जहां उनकी हालत बेहद नाजुक है. अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में इस वक्त लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. 11 जून से एम्स में भर्ती अटल जी की हालत बीते 24 घंटे में ज्यादा बिगड़ी है. जिस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अटल जी को रखा गया है वह शरीर के अंगों को कंट्रोल करने के लिए एक प्रक्रिया है. जानिए क्या होता है लाइफ सपोर्ट सिस्टम, कैसे करता है ये काम और किन्हें पड़ती है इसकी जरूरत.
जानिए क्या है लाइफ सपोर्ट सिस्टम
लाइफ सपोर्ट सिस्टम एक प्रक्रिया है जिसे व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर प्रोवाइड करवाया जाता है. इसकी मदद से शरीर के विभिन्न अंगों को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक प्रोसेस है. लाइफ प्रोसेस सिस्टम की मदद से मरीज को जिंदा रखने के लिए उसे रिकवर करने में सहायता करता है. इस प्रणाली का अहम काम यह होता है कि यह शरीर के जब अंग काम करना बंद कर देते हैं या बिल्कुल धीमे काम करते हैं तो उन्हें मदद पहुंचाते हैं. हालांकि हालात ज्यादा खराब होने पर यह शरीर को मदद नहीं पहुंचा पाता.
लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जरूरत कब पड़ती हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी को जिस इस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है उसकी जरूरत तब पड़ती है जब मरीज की सांस की नली, हृदय, गुर्दे और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम, कई बार ब्रेन और नर्वस सिस्टम फेल हो जाए तो इसकी मदद से रिकवर किया जाता है.
श्मशान में थे नरेंद्र मोदी जब अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें गुजरात का CM बनाने के लिए किया था फोन