September 17, 2024
  • होम
  • Atal Bihari Vajpayee: 'सदैव अटल' पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee: 'सदैव अटल' पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने भी दी श्रद्धांजलि

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 25, 2023, 10:04 am IST

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करने सदैव अटल स्मारक पहुंचे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष् जेपी नड्डा भी मौजूद थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी।

पीएम ने दी श्रद्धांजलि

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व पीएम आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की तरफ से मेरा कोटि-कोटि नमन। वह जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण तथा सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

वहीं, अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि पूर्व पीएम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उनको नमन करता हूं। अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा की और बीजेपी की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहां एक तरफ उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी तरफ देश में सुशासन की परिकल्पना को भी चरितार्थ किया।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन