Atal Bihari Vajpayee in Parliament Central Hall: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल में लगाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के सदस्यों की मौजूदगी में वाजपेयी की तस्वीर का अनावरण किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बड़ी बात कही.
नई दिल्ली. Atal Bihari Vajpayee in Parliament Central Hall: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर को मंगलवार को संसद के सेंट्रल हॉल में लगया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर का अनावरण करते हुए उन्हें आदरजंलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे व्यक्तित्व वाले लोग बहुत कम होते है.
गौरतलब हो कि संसद के सेंट्रल हॉल में भारत के दिग्गज नेताओं की तस्वीर लगाई जाती है. अटल बिहारी वाजपेयी से पहले यह सम्मान भारत के मात्र 23 लोगों को ही मिल सका है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महती भूमिका निभाने वाले पंजाब के नेता लाला लाजपत राय के बगल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाई गई है.
Portrait of Bharat Ratna and former PM #AtalBihariVajpayee unveiled in Central Hall of #Parliament
WATCH LIVE: https://t.co/n5kU9wiVXh pic.twitter.com/oSnEMj4rIm
— DD News (@DDNewslive) February 12, 2019
Renowned artist Krishn Kanhai, who has prepared a life-size portrait of former PM #AtalBihariVajpayee for Parliament's Central Hall, honoured by President Ram Nath Kovind
WATCH LIVE: https://t.co/n5kU9wiVXh pic.twitter.com/kawYEBbusP
— DD News (@DDNewslive) February 12, 2019
उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर 2018 को संसद के सेंट्रल हॉल में अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाए जाने का फैसला हुआ था. संसद के सेंट्रल हॉल में लगाए गए अटल बिहारी वाजपेयी के तस्वीर को वृंदावन के चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने बनाया है. अटल की तस्वीर के साथ ही संसद के सेंट्रल हॉल में लगाए गए भारत के विभुतियों की तस्वीरों की संख्या 24 हो गई है.
There is no enemy in a democracy; respecting each other despite differences is what the new generation can learn from #AtalBihariVajpayee ji: PM @narendramodi pic.twitter.com/AcFw5G6KZz
— DD News (@DDNewslive) February 12, 2019
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बात करते हुए कहा कि राजनीति में उनके दुश्मन कोई नहीं थे. उनकी इस बात को नई पीढ़ी को सीखना चाहिए. बताते चले कि अपने राजनीतिक करियर में अटल बिहारी वाजपेयी 9 बार लोकसभा सांसद और 2 बार राज्यसभा सांसद रहे. वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने. उन्हें भारत का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार भारत रत्न भी दिया जा चुका है.
Atal ji will continue to bless and inspire us: PM @narendramodi #AtalBihariVajpayee #Parliament pic.twitter.com/sFGsc3n89v
— DD News (@DDNewslive) February 12, 2019