नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. अटल बिहारी वाजपेयी की देह चली गई अब सिर्फ अटल देह रह गई. अटल बिहारी वाजपेयी का गुरूवार को एम्स में निधन हो गया था. वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और करीब दो महीने से एम्स में भर्ती थे. निधन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात 11 कृष्णन मार्ग स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.
वाजपेयी के आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. इसके बाद 17 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी हेडक्वार्टर लाया गया. यहां सभी कार्यकर्ताओं ने उनके अंतिम दर्शन किए. वाजपेयी का पार्थिव शरीर यहां करीब चार घंटे रखा गया. इसके बाद यहां से वाजपेयी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए भूटान नरेश भी पहुंचे हुए थे.
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह सहित बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद थे. इसके अलावा अन्य पार्टियों के नेता भी अंतिम यात्रा में शरीक हुए. पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का स्मृति स्थल पर भी तांता लगा रहा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उनको सलामी दी. बाद में उनकी दत्तक पुत्री ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पैदल गए पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री और तमाम नेता
Atal Bihari Vajpayee death: अखबारों के फ्रंट पेज पर दिखा अटल बिहारी वाजपेयी के जाने का दर्द
जब लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था- अटल जी होंगे पीएम, वाजपेयी ने दिया था यह जवाब
फिल्मों के शौकीन अटल बिहारी वाजपेयी ने दोस्त के साथ देखी थी रेखा की उमराव जान
पिता के साथ एक ही क्लास में अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी कानून की पढ़ाई, हॉस्टल में भी रहते थे संग
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…