नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 93 साल के थे. उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांसें लीं. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है”.
लेकिन इसके बाद पीएम ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वाजपेयी उनसे क्या कहकर गए हैं. पीएम ने लिखा, वो हमें कहकर गए हैं- मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, जिन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं, मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं.
पीएम ने एक अन्य ट्वीट में कहा, अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे. ओम शांति !
अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से एम्स में एडमिट थे. वह किडनी और सीने में इन्फेक्शन की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. इसके बाद एम्स में बीजेपी समेत अन्य विपक्षी नेताओं का तांता लग गया. पश्चिम बंगाल, यूपी, ओडिशा, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एम्स आकर पूर्व पीएम के स्वास्थ्य का हाल जाना.
वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री रहे. वह पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी. 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीनों तक चली थी. 1999 में वाजपेयी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया.
जब अटल बिहारी वाजपेयी ने अमिताभ बच्चन और रेखा पर ली थी चुटकी
तो इसलिए आजीवन अविवाहित रहे थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी !
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…