Atal Bihari Vajpayee Final journey Highlights: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. अटल जी डिमेंशिया नामक बीमारी से पीड़ित थे. अटल जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. देश में 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा बीजेपी हेडक्वॉर्टर से शुरू होकर राष्ट्रीय स्मृति स्थल के लिए रवाना हो चुकी है.
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. सड़कों पर लाखों की तादाद में लोग उमड़ आए हैं. हर कोई अपने प्रिय नेता की आखिरी झलक देखना चाहता है. अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बीजेपी और विपक्ष के कई नेता मौजूद हैं. उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास स्थित स्मृति स्थल पर किया जाएगा, जहां तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार को उनके निधन के बाद शव को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास कृष्ण मेनन मार्ग लाया गया था, जहां केंद्रीय नेताओं के अलावा विपक्षी नेताओं ने उन्हें नमन किया. इसके बाद शुक्रवार सुबह वाजपेयी का पार्थिव शरीर डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर लाया गया, जहां पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी, विपक्ष और विदेशी नेताओं ने उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है कि अटल बिहार वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर साल 1994 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. अटल जी एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण से ताल्लुक रखते थे. इनके पिता कृष्णा बिहारी वाजपेयी एक शिक्षक और कवि थे. अटल जी ने शुरुआती शिक्षा ग्वालियर से प्राप्त की. जिसके बाद कानपुर के एंग्लो-वैदिक कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन पूरा किया.
अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी कांति मिश्रा बोलीं- उन्हें दोबारा भाषण देते देखना चाहती हूं
साल 1939 में अटल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता बने. साल 1957 में अटल जी ने बलराम लोकसभा से चुनाव लड़ा और संसद पहुंच गए. साल 1977 में अटल जी मोरारजी देसाई के नेतृत्व में बनी सरकार में विदेश मंत्री बने. साल 1980 अटल बिहारी वाजपेयी ने भैरो सिंह शेखावत, लाल कृष्ण आडवाणी और जनसंघ के कुछ नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का गठन किया.
VIDEO: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 5 बड़े भाषण जो हमेशा किए जाते हैं याद
साल 1996 में हुए आम चुनावों के बाद अटल जी ने देश के 10वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. हालांकि अटल जी के नेतृत्व की सरकार महज 13 दिन ही चल सकी. साल 1998 में अटल जी ने एक बार फिर पीएम की शपथ ली. हालांकि इस बार भी अटल जी की सरकार 13 महीने चल सकी. साल 1999 के लोकसभा में एक बार एनडीए की सरकार बनी और अटल जी ने पीएम पद की शपथ ली. अटल जी साल 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. 2004 के आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी.
Atal Bihari vajpayee death LIVE Update:
स्मृति स्थल पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर. थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार. देश के कई बड़े नेता और मुख्यमंत्री स्मृति स्थल पर मौजूद
अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर अंत्येष्टि के लिए स्मृति स्थल ले जाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे बीजेपी नेता वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा में शामिल.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई दिल्ली पहुंच चुके हैं. वह स्मृति स्थल पर होने वाले अंत्येष्टि में शामिल होंगे. स्मृति स्थल पर अत्येष्टि की तैयारियां पूरी हो गई है. यहां पर अटल जी का पार्थिव शरीर आधे घंटे में पहुंच जाएगा. अंत्येष्टि स्थल पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं और वह अंत्येष्टि में शामिल होना चाहते हैं. हालांकि सुरक्षा कारणों से अत्येष्टि में वही लोग शामिल हो पाएंगे, जिनके पास ‘पास’ है. लोग लगातार ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल जी का नाम रहेगा’ और ‘अटल जी अमर रहें’ का नारा लगा रहे हैं.
अंतिम यात्रा दिल्ली गेट तक पहुंच गई है. यहां पर बैरीकेड लगाकर लोगों को रोका जा रहा है क्योंकि यहां से रास्ता संकरा होता चला जाएगा. इसलिए भीड़ को सुरक्षा वजहों से रोका जा रहा है. हालांकि लोग अपने लोकप्रिय नेता का अंतिम दर्शन पाने के लिए इन चीजों को दरकिनार करते हुए पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं.
बीजेपी के पार्टी मुख्यालय से अटल जी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उनके पार्थिव शरीर को सेना के जवान लेकर चल रहे हैं. जबकि पार्थिव शरीर के पीछे प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता पैदल चल रहे हैं. सड़कों पर लोगों का भारी हुजूम है और लोग तमाम मार्ग बंद होने के बावजूद अपने लोकप्रिय नेता का दर्शन करने आए हैं.
#WATCH: The mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken to Smriti Sthal for the funeral. PM Modi, Amit Shah and other BJP leaders also take part in the procession. pic.twitter.com/k35LfX4Tps
— ANI (@ANI) August 17, 2018
The mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken to Smriti Sthal for funeral. PM Modi and Amit Shah also take part in the procession. The distance is around 4 kilometers. pic.twitter.com/vJWTLwMwhm
— ANI (@ANI) August 17, 2018
#Delhi: Mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken to Smriti Sthal for the funeral pic.twitter.com/5G7JjuKmC1
— ANI (@ANI) August 17, 2018
#Delhi: Mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken from BJP Headquarters to Smriti Sthal for the funeral pic.twitter.com/MKAjqcHXa6
— ANI (@ANI) August 17, 2018
The mortal remains of former PM #AtalBihariVajpayee being taken to Smriti Sthal for funeral. PM Modi also takes part in the procession pic.twitter.com/QE3iS9qZj6
— ANI (@ANI) August 17, 2018
भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांगचुक ने बीजेपी मुख्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. साथ में मौजूद रहे पीएम नरेंद्र मोदी.
King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck pays tribute to former PM #AtalBihariVajpayee at BJP HQ. PM Modi, EAM Sushma Swaraj and Amit Shah also present pic.twitter.com/9JVvUQ1DH2
— ANI (@ANI) August 17, 2018
श्रीलंका के विदेश मंत्री Lakshman Kiriella भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे
Sri Lanka acting Foreign Minister Lakshman Kiriella arrives in Delhi, he will attend the funeral of former PM #AtalBihariVajpayee. pic.twitter.com/4tqmmFbVn4
— ANI (@ANI) August 17, 2018
सीताराम येचुरी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के लिए अलग राजनीतिक विचारों की वजह से किसी को दुख नहीं पहुंचाया.
It was the speciality of Atal ji that he never let humanity be harmed due to the political & ideological differences. Such principle is needed in the country today: Sitaram Yechury, CPI(M) General Secretary #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/zAnzCI2Dus
— ANI (@ANI) August 17, 2018
बीजेपी मुख्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
#Delhi: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, Deputy CM Manish Sisodia and AAP MP Sanjay Singh pay last respects to former Prime Minister #AtalBihariVajpayee at BJP Headquarters. pic.twitter.com/6YWiFEUIMv
— ANI (@ANI) August 17, 2018