पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली है. पिछले कुछ घंटों से अटल जी की हालत नाजुक बताई जा रही थी. अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय से डिमेंशिया नामक बीमारी से पीड़ित थे. अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्णा आडवानी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने एम्स पहुंचकर अटल जी की सेहत की जानकारी लेने पहुंचे थे.
वहीं देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज, केंद्रीय मंत्री प्रकास जावड़ेकर, जेपी नड्डा सहित भाजपा के कई बड़े नेता अस्पताल में मौजूद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अस्पताल पहुंचकर अटल जी का हाल जाना था. बता दें कि बीते 11 जून से अटल जी का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में अटल जी का इलाज किया जा रहा है. देशभर में लोग उनकी सेहत को लेकर दुआएं कर रहे हैं.
Atal Bihari Vajpayee critical Highlights: