नई दिल्ली: 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) की जयंती है. भारत में इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. अटल विहारी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक माने जाते हैं. इसके अलावा वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. अटल बिहारी की 99वीं जयंती के यादगार बनाने के लिए बीजेपी देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करने वाली है. आइए जानते हैं क्या है कल का प्लान.
सुशासन दिवस (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह अटल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश भर के पार्टी पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों से सभी बूथों पर अटल विहारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से अटल बिहारी के अद्भुत व्यक्तित्व पर चर्चा करने को कहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए हर बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित होंगे. वाजपेयी की जयंती पर पार्टी छह बूथ-स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करेगी. बता दें कि हर बूथ पर लाभार्थियों के बीच सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन के बारे में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा हर जिले में केंद्र सरकार, भाजपा शासित राज्य सरकारों की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: Atal Vihari Vajpayee Facts: नॉन वेज पसंद करते थे अटल विहारी वाजपेयी, जानें उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…