नई दिल्ली : इंटरनेट की दुनिया में एक प्राकृतिक खजाने की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा और आप भी खुश हो जाएंगे। इस तस्वीर में ऐसा करिश्मा देखने को मिल रहा है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिखा जो हर किसी की सोच से परे है. दरअसल इन दिनों कुछ खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मन को लुभाने वाली ये तस्वीरें हैं विश्व के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में से एक अटाकामा के मरुस्थल की. अटाकामा का मरुस्थल दशकों बाद गुलजार हुआ है जिसकी तस्वीरें आपका भी मन मोह लेंगी. अटाकामा में ये बदलाव अलनीनो की वजह से दिखाई दे रहा है. इस वजह से रेगिस्तान में फूल खिलते दिखाई दे रहे हैं. जी हां! आपने भी कभी ऐसा नहीं देखा होगा.
रेगिस्तान में फूल खिलने का ये नज़ारा हाल ही में दुनिया के सबसे बंजर रेगिस्तान अटाकामा में दिखाई दिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे रेत के टीलों से ढका चिली का अटकामा रेगिस्तान (Chile’s Atacama Desert) खूबसूरत बैंगनी फूलों की चादर से ढका हुआ है. फूलों से गुलजार रेगिस्तान की तस्वीरों में अलग तरह की खूबसूरती देखने को मिल रही है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे ये पूरा रेगिस्तान दूर-दूर तक पूरा खाली है. तस्वीरों में हरियाली नाम की चिड़िया का नामोनिशान तक नहीं है लेकिन कुछ मौसमी घटनाओं के कारण इस रेगिस्तान में जीवन जन्म ले चुका है. बता दें,चिली का अटाकामा रेगिस्तान धरती की सबसे शुष्क जगह है जहां भारी वर्षा के बाद फूलों की एक मनमोहक घाटी नज़र आई. रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे मौसम की घटना को ‘डेसिएर्टो फ्लोरिडो’ कहा जाता है, जो शिथिल रूप से ‘फूलों वाले रेगिस्तान’ में बदल जाता है. बहरहाल फूलों की इस घाटी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां लोग इस नज़ारे का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…