President House At home Function: गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद राष्ट्रपति भवन में 'ऐट होम फंक्शन' का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मौजूद रहे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया रंजन गोगई भी इस फंक्शन में शामिल हुए.
नईदिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम फंक्शन का’ में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण समेत कई दिग्गज लोग शामिल हुए.
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और निर्मला सितारमण ने जम्मू कश्मीर के शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी के परिवार से मुलाकात की जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की. लांस नायक नजीर अहमद वानी सोपियां में हुए मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. इस गणतंत्र दिवस पर लास नायक को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. बता दें कि अशोक चक्र भारत का सर्वोच्च वीरता सम्मान है.
आपको बता दें कि पहले 70वें गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आमंत्रित किया गया था. लेकिन अपने काम में व्यस्थ होने के कारण उन्होंने ये न्योता स्वीकार नहीं किया. जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया. पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश के कोने-कोने में लोग झंडा फहरा रहे थे. अपने देश के जवानों को याद किया गया. दिल्ली में बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. तरह तरह की झांकियां निकाली गई.
70th Republic Day: 70वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार होगा ऐसा, जानकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना