नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक चार-पांच महीने पहले आम चुनावों के सेमीफाइनल ने दिसंबर के सर्द मौसम में गर्मी बढ़ा दी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान पर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता ने ब्रेक लगा दिया है. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी की बड़ी हार हुई है जहां कांग्रेस 90 में 64 सीटें जीतती नजर आ रही है जबकि बीजेपी 16 के आस-पास रुक रही है और अन्य 10 सीट पर. राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया की सरकार भी जा रही है और 100 से ज्यादा सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी 68 सीटों पर आगे है.
मध्य प्रदेश में कभी कांग्रेस आगे तो कभी बीजेपी आगे का खेल चल रहा है लेकिन ज्यादातर समय कांग्रेस आगे है और शाम 4 बजे कांग्रेस 115 सीटों पर आगे है जो 230 सीटों वाली एमपी विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा है. उसे सपा ने सपोर्ट का ऐलान कर दिया है और बीएसपी भी उसके साथ जा सकती है. तो इस तरह तीन बीजेपी शासित राज्य को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सीपी जोशी, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं की बदौलत भाजपा मुक्त और कांग्रेस युक्त कर दिया है.
मतगणना के नतीजे सिर्फ 5 राज्यों में अगली सरकार का फैसला नहीं करेगी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही बीजेपी नीत एनडीए सरकार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में यूपीए या महागठबंधन के लिए लोकसभा चुनावों का माहौल भी तय करेगी. मिजोरम में ललथनहवला की कांग्रेस सरकार चली गई है और वहां एनडीए और बीजेपी की सहयोगी एमएनएफ के जोरमथांगा सरकार बना रहे हैं. तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की टीआरएस दो तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाती दिख रही है.
एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नतीजों से ये भी तय होगा कि जनता नरेंद्र मोदी की इस बात पर क्या सोचती है कि राजनीति में केंद्र और राज्य में एक पार्टी की सरकार हो तो एक और एक मिलकर दो नहीं बल्कि 11 होते हैं. मोदी सरकार से 4 साल के काम का हिसाब मांगने पर राहुल गांधी से चार पीढ़ियों का हिसाब मांगने वाली बीजेपी की रणनीति पर भी जनता अपना फैसला सुनाएगी. संयोग देखिए कि 11 दिसंबर ही वो दिन था जब एक साल पहले 2017 में राहुल गांधी कांग्रेस के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे.
पांच राज्यों के चुनाव में सबसे ज्यादा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की साख और रणनीति दांव पर है जिन्हें देश को राजनीतिक रूप से एक तरह से कांग्रेस मुक्त करने का श्रेय दिया जाता है क्योंकि पांच में तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार है और उनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह सरकार चला रहे हैं.
Madhya Pradesh Assembly Election Results 2018 Live Updates
राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया को लेकर पार्टी नेतृत्व बहु सहज नहीं रहा इसलिए वहां के नतीजे केंद्रीय नेतृत्व से ज्यादा महारानी के राजकाज और कामकाज पर फैसला माना जाएगा लेकिन एमपी और छत्तीसगढ़ में अगर बीजेपी को किसी भी तरह से कांग्रेस झटका देती है तो ये सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार को लेकर भी जनता का जनादेश माना जाएगा.
Rajasthan Election Assembly Result 2018 live Updates:
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से एसपी कैंडिडेट ने दोनों सीटें जीत ली जो राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खाली करने से चुनाव में गई थीं.
Chhattisgarh Election Results 2018 Live Updates:
गोरखपुर और फूलपुर में सपा और बसपा की साझी जीत से महागठबंधन की हवा तेज हुई और कर्नाटक में जब कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सरकार बना रहे थे तो शपथ ग्रहण में मायावती, अखिलेश यादव समेत ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेता एक साथ दिखे. ये सारे नेता उन पार्टियों के हैं जो 2019 में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के खिलाफ लड़ेंगे.
Telangana Election Results 2018 live updates:
विधानसभा चुनाव नतीजों से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमाम विपक्षी दलों की एक बैठक की जिसमें बीजेपी को सरकार से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया. महागठबंधन का स्वरूप ले रहे विपक्षी दलों की इस बैठक में यूपी से ना अखिलेश यादव आए और ना मायावती क्योंकि उन दोनों ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उन्हें भाव नहीं देने के बाद एक तरह से ये मन बनाया है कि यूपी में उन्हें कांग्रेस की जरूरत है नहीं और सपा और बसपा अकेले बीजेपी को टक्कर देने में सक्षम हैं.
Mizoram Election Results 2018 Live Updates:
चुनाव नतीजों और उन नतीजों से उपजे सवाल और जनता के मन-मिजाज का हिसाब, ये सारी चीजें हम इस खबर के जरिए तलाशेंगे. जैसे जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी, रूझान और साफ होंगे, नतीजे आने लगेंगे, सीटें घोषित होने लगेंगी, ये खबर 2019 के चुनाव के नजरिए से पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का विश्लेषण करते हुए आगे बढ़ेगी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…