JP नड्डा ने BJP महासचिवों संग की अहम बैठक, जानें क्या बनी रणनीति?

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी महासचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। खबरों के मुताबिक, इस बैठक में ब्लॉक पंचायत चुनाव, सेवा सप्ताह पखवाड़ा, स्थानीय शहरी निकाय, पार्टी के कॉल सेंटर और विभिन्न […]

Advertisement
JP नड्डा ने BJP महासचिवों संग की अहम बैठक, जानें क्या बनी रणनीति?

Arpit Shukla

  • September 30, 2023 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी महासचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। खबरों के मुताबिक, इस बैठक में ब्लॉक पंचायत चुनाव, सेवा सप्ताह पखवाड़ा, स्थानीय शहरी निकाय, पार्टी के कॉल सेंटर और विभिन्न राजनीतिक मामलों सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी की होने वाली रैलियों पर भी चर्चा

बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों पर सभी राष्ट्रीय महासचिवों से जानकारी ली और एक प्लान तैयार किया। साथ ही चुनाव के लिए समन्वयकों की नियुक्ति करने के संबंध में भी इस बैठक में विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जेपी नड्डा ने पांच राज्यों में होने वाली रैलियों पर भी चर्चा की, जिन्हें पीएम मोदी संबोधित करेंगे। खबरों के अनुसार, राज्य चुनाव समन्वयकों ने मीटिंग के दौरान अपनी रणनीतियां प्रस्तुत कीं। इसमें प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया और उन सीटों के लिए रणनीति बनाई गई जहां पार्टी कमजोर है।

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज

छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा बढ़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिन के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। आज यानी 30 सितंबर को बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे। बता दें कि 3 दिन बाद 3 अक्टूबर को जगदपुर में पीएम मोदी फिर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। भाजपा ने बिलासपुर में होने वाले इस कार्यक्रम का नाम परिवर्तन महासंकल्प रैली रखा है।

Advertisement