नई दिल्ली: इस साल के आखिरी में पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज चुनाव आयोग ऑबजर्वर्स के साथ एक अहम बैठक करेगा. इस मीटिंग को आयोग की चुनाव को लेकर अंतिम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. बैठक में कई […]
नई दिल्ली: इस साल के आखिरी में पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज चुनाव आयोग ऑबजर्वर्स के साथ एक अहम बैठक करेगा. इस मीटिंग को आयोग की चुनाव को लेकर अंतिम तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें चुनाव को कैसे संपन्न करवाना है और इससे जुड़े तमाम बिंदु शामिल हैं.
बता दें कि ऑबजर्वर्स के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग कभी भी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आज होने वाली मीटिंग में चुनाव को संपन्न कराने की रणनीति पर चर्चा होगी. मालूम हो कि चुनाव आयोग सभी पांच राज्यों का दौरा कर चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में चुनाव आयोग पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगा. निर्वाचन आयोग ये सुनिश्चित करेगा कि आदर्श आचार संहिता बेहद प्रभावी ढंग से लागू हो. इसके साथ ही चुनाव के दौरान धन और बाहुबल पर लगाम लगाई जा सके.
बता दें कि चुना आयोग पांचों राज्य- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना का दौरा कर चुका है. बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में निर्वाचन आयोग इन सभी पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो नवबंर-दिसंबर महीने में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो सकता है.