UP Election 2022 लखनऊ. UP Election 2022 भारत निर्वाचन आयोग ने आज गुरुवार को लखनऊ में चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सभी दलों के नेताओं ने चुनाव को समय पर करने की मांग की है. चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए बूथ बढ़ाए गए […]
लखनऊ. UP Election 2022 भारत निर्वाचन आयोग ने आज गुरुवार को लखनऊ में चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सभी दलों के नेताओं ने चुनाव को समय पर करने की मांग की है. चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए बूथ बढ़ाए गए है और बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए घर से वोट डालने की सुविधा की जाएगी। आज हुई प्रेस कांफ्रेंस से यह साफ़ हो गया है कि उत्तरप्रदेश में चुनाव समय पर होंगे और जल्द इसकी डेट आयोग जारी करेगा। बता दें अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में राज्यों के सुझाव के आधार पर चुनाव आयोग ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है.
5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आएगी
बुजुर्गों,दिव्यांगों को घर से वोट देने की सुविधा
हमारे पास 1 लाख 74 हजार 351 मतदान केंद्र हैं
इस चुनाव में ECI डोर स्टेप सुविधा मिलेगी
800 महिला पोलिंग बूथों पर सिर्फ महिला कर्मचारी
400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
अन्य आईडी कार्ड पर वोट डालने की सुविधा
सभी पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन लगाई जाएंगी
कोविड पॉजिटिव लोग घर से मतदान करेंगे
वैक्सीनेटेड लोग ही पोलिंग बूथ पर लगाए जाएंगे
पोलिंग का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा
फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जाएगी
लखनऊ में हुई प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तरप्रदेश में 52.8 लाख नए मतदाता बढ़े है जिसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं. आयोग ने बताया कि इस बार महिला वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसमें हजार पुरुष मतदाताओं में 839 महिलाओं की संख्या अब बढ़कर 868 हो गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियाों ने बैठक में चुनाव को समय पर, निष्पक्ष,सुरक्षित और स्वतंत्र कराने की मांग की है.