नई दिल्ली. देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों (त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड) में विधानसभा चुनावों के बाद आज शनिवार को मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में तीनों राज्यों में सत्ता परिवर्तन की आहट दिख रही है. तीनों राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो चुकी है. वहीं अगर मतगणना से पहले एग्जिट पोल में बीजेपी और 25 सालों से सत्ता में बनी हुई सीपीएम के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है तो मेघालय और नगालैंड में भाजपा एक तरफा जीत दर्ज करती नजर आ रही है.
इसी बीच बीजेपी महासचिव राम माधव का कहना है कि तीनों राज्यों में अभी पोस्टल बैलट खुल रहे हैं. ईवीएम के खुलने पर बीजेपी को तीनों राज्यों में बहुमत मिलेगा. वहीं सीपीआई की वृंदा करात का कहना है कि हमें जीत का पूरा विश्वास है. सभी राउंड की वोटों की गिनती को आने दीजिए, हम लीड कर रहे हैं.
लाइव अपडेट्स
5.45 बजे- मेघालय में सभी 59 सीटों पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. यहां कांग्रेस को 21, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 18, यूडीपी को 6, पीडीएफ को 4, निर्दलीय को 3, बीजेपी को 2 और एनसीपी 1 और अन्य को एक सीट मिली है.
4.30 बजे- मेघालय में कुल 52 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 19 एनपीपी को 16, यूडीपी को 6, बीजेपी को 2, निर्दलीयों को 2, पीपीपी को 4 और 3 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 29 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, 15 सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी को 6 सीटें, बीजेपी को 7 सीटें और निर्दलीय को 01 सीट मिली हैं. इसके अलावा त्रिपुरा में बीजेपी को 17, लेफ्ट को 8 और अन्य को 6 सीटें मिली हैं.
3.30 बजे- मेघालय में कुल 36 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 13 एनपीपी को 8, यूडीपी को 5, बीजेपी को 2, निर्दलीयों को 2 और 6 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 19 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, 11 सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी को 3 सीटें, बीजेपी को 4 सीटें और निर्दलीय को 01 सीट मिली हैं. इसके अलावा त्रिपुरा में बीजेपी को 17, लेफ्ट को 8 और अन्य को 6 सीटें मिली हैं.
2.30 बजे- वहीं त्रिपुरा में बीजेपी की जीत से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह काफी प्रसन्न दिखे. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी नेता ऐसे बुरे समय में अपने समर्थकों को छोड़कर नहीं भागता है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को नॉन सीरियस अध्यक्ष बताया है.
2.20 बजे- मेघालय में कुल 23 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 11 एनपीपी को 4, यूडीपी के अलावा निर्दलीयों को 2 और 6 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 7 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, 4 सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी को 3 सीटें मिली हैं. इसके अलावा त्रिपुरा में बीजेपी को 3, लेफ्ट को 1 और अन्य को 3 सीटें मिली है.
2.00 बजे- त्रिपुरा में बीजेपी की जीत से उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और प्रदेश अध्यक्ष बिपल्ब कुमार देव अगरतला में जनता के बीच पहुंचे, जहां उनका बीजेपी समर्थकों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. इस दौरान राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
1.45 बजे- त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश का हर हिस्सा अब बीजेपी के साथ हैं. बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत से वामपंथ मुक्त भारत की ओर बढ़ रही है.
1.30 बजे- मेघालय में कुल 17 सीटों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें से कांग्रेस को 8 एनपीपी को 3, यूडीपी के अलावा निर्दलीयों को 2 और 2 सीटें अन्य से खाते में गई हैं. वहीं नगालैंड में 3 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, तीनों सीटें नगा पीपुल्स फ्रंट के खाते में गई हैं. इसके अलावा त्रिपुरा में एक सीट अन्य के खाते में गई है.
11.45 बजे- मेघालय में यूडीपी और एक और अन्य पार्टी ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 3 सीटों पर आगे है. वहीं मेघालय की एक सीट पर हिल्स स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को जीत मिली है. एक सीट पर ये बढ़त बनाए हुए है.
11.40 बजे- अगर चुनाव आयोग की वेबसाइट की बात करें तो 11.40 बजे तक मेघालय में रुझानों में कांग्रेस 21 पहले नंबर पर, एनपीपी 15 दूसरे नंबर पर और बीजेपी 5 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर चल रही है.
11.40 बजे- अगर चुनाव आयोग की वेबसाइट की बात करें तो 11.40 बजे तक त्रिपुरा में बीजेपी 30 सीटों पर बढ़त के साथ पहले, लेफ्ट 19 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे और अन्य तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
11.40 बजे- अगर चुनाव आयोग की वेबसाइट की बात करें तो 11.40 बजे तक नगालैंड में नागालैंड पीपल्स पार्टी (एनपीपी) 15 सीटों पर बढ़त के साथ पहले एनडीपीपी 11 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे और बीजेपी 6 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है.
11.15 बजे- मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान के अनुसार कांग्रेस को 21, एनपीपी-17, बीजेपी 7 सीटों और अन्य 14 सीटों पर आगे हैं. बता दें कि मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा भाजपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी और नवगठित पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट मुकाबले में है. 2013 चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 29 सीटें मिली थीं, जबकि 13 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था. एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं.
10.30 बजे- त्रिपुरा में जहां एक ओर लेफ्ट 29 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी गठबंधन को 27 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. नागालैंड में बीजेपी गठबंधन को 20 सीटें, कांग्रेस को 01 और एनपीएफ गठबंधन को शुरुआती रिझानों में 19 सीटें मिलती दिख रही हैं. मेघालय में कांग्रेस 20 सीटों पर, बीजेपी गठबंधन को 5, एनपीपी को 9 और अन्य को 8 सीटों पर बढ़त दिख रही है.
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की के लिए मतदान 18 फरवरी हो हुआ था जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी. मेघालय और नगालैंड विधानसभा की 60-60 सीटों पर 59-59 सीटों पर वोटिंग हुई थी. 18 फरवरी को त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ. जहां शाम चार बजे तक हुई वोटिंग में 59 सीटों के 3214 मतदान केंद्रों पर 74 फीसदी मतदान हुआ. वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर रात 9 बजे तक मतदान चला. देर रात तक 78.56 % मतदान हुआ.
3 मार्च को आएंगे त्रिपुरा, मेघालय नगालैंड विधानसभा चुनाव के परिणाम, सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…