नई दिल्ली. देश के तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने ऐलान किया. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को त्रिपुरा और 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, वहीं तीनों राज्यों के नतीजे 3 मार्च को घोषित होंगे. इन राज्यों में फरवरी 2018 में विधानसभा चुनाव होने हैं. साथ ही इन राज्य सरकारों का कार्यकाल मार्च 2018 में खत्म हो रहा है.
इन राज्यों में से नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार है, मेघालय में कांग्रेस की सरकार है और त्रिपुरा में माकपा की अगुवाई वाला वाममोर्चा राज्य में 1993 से सत्ता में है. मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 60-60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 6, 13, 14 मार्च को समाप्त हो रहा है. चुनाव से पहले आयोग ने सभी औपचारिक कवायद पूरी कर ली है. इसमें अधिकारियों के साथ बैठक से लेकर राजनीतिक प्रतिनिधियों से सलाह मशवरा भी किया जा चुका है.
बता दें कि 2018 में जिन बड़े राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा मिजोरम भी विधानसभा चुनाव होंगे. आठ राज्यों में से चार यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अभी एनडीए की सरकार है. उत्तर पूर्व के इन राज्यों में आजादी के बाद से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन भाजपा लगातार यहां अपनी जमीन मजबूत करने में लगी है.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…