दिसपुर : असम के सीएम अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. असम सरकार बाल विवाह को लेकर सख्ती बरत रही है. सीएम हिमंत बिस्वा ने विधानसभा में कहा कि बाल विवाह पर किसी तरह की सांप्रदयिक कार्रवाई नहीं की जा रही हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदन को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि कुछ लोग अपराधियों के लिए रो रहे है लेकिन उन बच्चियों के बारे में सोचिए जो 11-12 साल की उम्र में गर्भवती हो जा रही है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा कि राज्य में बाल विवाह स्वीकार्य नहीं है. असम के कुछ विधायक अपराधियों का साथ दे रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम ने कहा कि या तो मुझे हटा दो या राज्य में बाल विवाह बंद करो. तीसरा आपलोग के पास कोई विकल्प नहीं है. अपराधियों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.
सीएम हिमंत ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बाल विवाह के खिलाफ सरकार का क्या एक्शन है उसके बारे में उन्होंने बताया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 3 फरवरी की कार्रवाई के बाद से हिंदुओं और मुसलमानों की गिरफ्तारी का अनुपात 45:55 है. सीएम ने कहा की सभी पर कार्रवाई हुई है किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि बाल विवाह को लेकर हमारा रूख बिल्कुल स्पष्ट है. हमको इसे राज्य से खत्म करना है. बाव विवाह पर हम नया कानून लाने के बारे में सोच रहे है. नया कानून लाने की तैयारियां शुरू कर दी है 2026 तक कानून आ सकता है. इस कानून में जेल की अवधि 2 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी जाएगी.
सीएम ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. हमारी सरकार शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने पर विचार कर रही है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…