गुवाहाटी/नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि असम की सरकार भारत जोड़ो न्याय यात्रा सफल न हो, इसके लिए पूरी कोशिश कर रही है. असम के जोरहाट में मीडिया से बात करते हुए जयराम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खूब प्रयास किया जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सफल न हो. लेकिन हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि असम के लोग भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदेश जरूर सुनेंगे.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा का आज 5वां दिन है. इस बीच राहुल ने नगालैंड से असम में प्रवेश किया. यहां शिवसागर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि असम सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय कर रहा है. हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य हर धर्म, हर जाति के लोगों को एकजुट करना और इस अन्याय के खिलाफ लड़ना है.
राहुल गांधी ने शिवसागर में कहा कि असम में भाजपा की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भारतीय जनता पार्टी इस वक्त देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. इसके साथ ही वो जनता का पैसा लूट रही है. राहुल ने आगे कहा कि हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के लोगों का मुद्दा उठाएंगे.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि मणिपुर में इस वक्त सिविल वॉर जैसा माहौल बना हुआ है. इतने दिन हो गए लेकिन पीएम मोदी आज तक वहां पर नहीं गए. नगालैंड में प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े वादे किए थे. अब वहां के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम के वादों का क्या हुआ. ऐसी ही चीजें अब असम में भी हो रही हैं. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में 18 से 25 जनवरी तक रहेगी.
यह भी पढ़ें-
सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझा लेंगे… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोले राहुल गांधी
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…