गुवाहाटी। देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके वजह से राज्य में बाढ़ ने कहर बरपा रखा हैं. जिसमें सेना और अर्द्धसैनिक बलों को राहत और बचाव कार्य में लगाया हुआ है. बाढ़ से अबतक 179 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बहुत से परिवार के लोग घर से बेघर हो गए हैं. प्रदेश में बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर कछार जिले में देखने को मिला हैं. कछार जिले में बाढ़ के पानी ने सबसे अधिक तबाही मचाई है. पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. इस बीच असम पुलिस ने कछार जिले में बराक नदी के तटबंध के टूटने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. इन दोनों लोगो पर आरोप है कि उन्होंने बराक नदी पर बने तटबंध को जानबूझकर तोड़ा, जिसके कारण सिलचर शहर में बाढ़ आ गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं उनकी पहचान काबुल खान और मिठू हुसैन लश्कर के रूप में हुई है. कछार के पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है. लेकिन पुलिस ने घटना में दोनों की भूमिका के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है.
बता दें कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शुरूआत से इस बात जिक्र करते हुए कहा कि ये बाढ़ मानव निर्मित है, और इस मामले में दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, काबुल खान ने तटबंध को तोड़ने का वीडियो है जिसमें उसकी आवाज सुनाई दे रही थी. सीएम हिमंत बिस्वा ने वायरल वीडियो को कछार दौरे के दौरान स्थानीय लोगों को दिखाया था. उन्होंने लोगों से वीडियो में आवाज की पहचान करने के लिए कहा था. जिसके बाद काबुल खान की पहचान हो सकी.
जानकारी के मुताबिक, तटबंध टूटने के पीछे कुल छह लोग जिम्मेदार हैं. इस मामले की गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने इसकी जांच सीआईडी (CID) को सौंप दी है. सीआईडी ने इस मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाने का एलान किया है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…