Advertisement

असम बाढ़: पानी में समाया नलबाड़ी का पुलिस स्टेशन, ताश के पत्तों की तरह ढह गई दो मंजिला इमारत

गुवहाटी। असम में बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रही है. सोशल मीडिया पर असम के ज्यादातर जिलों में आई बाढ़ के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पुलिस थाने को नदी में डूबते देखा गया है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ के पानी में डूबने वाला […]

Advertisement
असम बाढ़: पानी में समाया नलबाड़ी का पुलिस स्टेशन, ताश के पत्तों की तरह ढह गई दो मंजिला इमारत
  • June 29, 2022 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुवहाटी। असम में बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रही है. सोशल मीडिया पर असम के ज्यादातर जिलों में आई बाढ़ के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पुलिस थाने को नदी में डूबते देखा गया है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ के पानी में डूबने वाला यह पुलिस स्टेशन नलबाड़ी जिले का है. बता दें कि नदी के तेज बहाव से भंगनामारी थाना पूरी तरह नष्ट हो गया।

नदी में डूबा पुलिस स्टेशन

बता दें कि उफान पर बह रही ब्रह्मपुत्र नदी के तट के लगातार हो रहे कटाव के कारण नलबाड़ी जिले में दो मंजिला पुलिस स्टेशन की इमारत का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया । जिसका वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया.

इमारत खाली करा दी गई थी

जानकारी के मुताबिक असम में बाढ़ के पानी और नदी के जारी कटान के वजह से इमारत को खाली कर लिया गया था. जिसके वजह से हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल इस बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहत भरी खबर देते हुए कहा है कि ब्रह्मपुत्र नदी के पास क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है.

असम में बाढ़ से बुरे हालात

असम के कछार और उसके पड़ोसी करीमगंज, हैलाकांडी जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. असम के 28 जिलों में 21 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित बताए जा रहे हैं. कछार जिले के सिलचर शहर जैसे कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं. वहीं असम में इस साल अप्रैल से अब तक बाढ़ और भूस्खलन में 139 लोगों की मौत हो चुकी है।

शिंदेगुट नेता प्रभावित लोगों को देंगे 51 लाख

असम के गुवाहाटी से गोवा रवाना होने से पहले बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने बड़ी घोषणा करते हुए बाढ़ प्रभावितों को 51 लाख रूपये देने की घोषणा की है। शिंदे ने ट्वीट कर ये घोषणा की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि शिवसेना के सभी विधायकों और सहयोगी विधायकों की ओर से असम में बाढ़ प्रभावित भाइयों की मदद के लिए असम मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया गया है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement