असम में बाढ़ से बिगड़े हालत, भूस्खलन से कई घर तबाह

दिसपुर, असम में भारी बारिश से आई बाढ़ के चलते इस समय राज्य में हालत चिंताजनक बने हुए हैं. अब तक राज्य के सात जिलों के करीब 57 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं, 10 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें पानी में डूब गई हैं, हालात इतने बिगड़ गए हैं […]

Advertisement
असम में बाढ़ से बिगड़े हालत, भूस्खलन से कई घर तबाह

Aanchal Pandey

  • May 16, 2022 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिसपुर, असम में भारी बारिश से आई बाढ़ के चलते इस समय राज्य में हालत चिंताजनक बने हुए हैं. अब तक राज्य के सात जिलों के करीब 57 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं, 10 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें पानी में डूब गई हैं, हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पुल और संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से कई इलाकों में लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं.

222 गांव आए बाढ़ की चपेट में

जानकारी के मुताबिक, बाढ़ की वजह से असम के 222 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस प्राकृतिक आपदा से अब तक राज्य में एक बच्चे सहित तीन लोग अपनी जान भी गँवा चुके हैं. वहीं, बाढ़ की वजह से 202 मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, लगातार बारिश के कारण बीते शनिवार को दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों में भूस्खलन भी हो गया था.

फिलहाल, राज्य सरकार ने हालात से निपटने के लिए सेना, अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ और अग्निशमन कर्मियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेज दिया है. वहीं, राज्य के होजई, लखीमपुर और नागांव जिलों में कई सड़कें, पुल और सिंचाई नहरें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के चलते राहत दलों को बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचने में देरी भी हो रही है.

बाढ़ से प्रभावित हुई ट्रेनें

लुमडिंग मंडल में लगातार बारिश, भूस्खलन और जलभराव की वजह से ट्रेन सेवाएं भी बाधित हो गई हैं, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. यहां दो ट्रेनें बीते दिनों बाढ़ के पानी में फंस गई थीं, जिसके बाद इनमें सवार करीब 1400 यात्रियों को सेना और वायुसेना की मदद से निकाला गया था. इसीलिए अब भारतीय रेलवे ने इस क्षेत्र से होकर गुज़रने वाली ट्रेन्स के रूट में बदलाव किया है.

 

एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा

Advertisement