गुवाहाटी। असम के लोग पिछलें कुछ समय से लगातार बाढ़ के प्रकोप झेल रहे. हालांकि रविवार को इसमें कमी आई है. बता दें कि असम में अब तक बाढ़ की वजह से 22 जिलों के 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कछार जिले के मुख्यालय शहर सिलचर में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि असम में बाढ़ से अब तक करीब 126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि, असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की माने तो, रविवार को कछार,दरांग, बारपेटा, करीमगंज समेत मोरीगांग के विभिन्न स्थानों में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, दो जिलों में 2 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक, बक्सा, बालाजी, धुबरी, धेमारी, गोलाघाट, सोनितपुर, नलबाड़ी, तमुलपुर समेत अन्य कुछ जिलों से 22,21,500 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
बता दें कि कछार जिले के मुख्यालय शहर सिलचर का सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दो बार दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की गंभीरता से समीक्षा की. सीएम बिस्वा ने कहा कि, राज्य सरकार ने 3 हजार 575 खाने के पैकेट गुवाहाटी और जोरहार से सिलचर पहुंचाए गए हैं.
मामले में नागांव उपायुक्त निसर्ग हिवारे ने सूचना देते हुए बताया कि, असम के नगांव जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. “वहां लोगो को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. जो भी राहत का सामान है वो सरकार की तरफ से निशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, हमने लोगों को 3 दिन की राहत सामग्री भेजी है और अब 5 दिनों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…