गुवाहाटी/नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज छठवा दिन है. यह यात्रा अभी असम में है. इस बीच कांग्रेस महासचिनव (संचार) और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कोई भी नहीं रोक सकता है. सीएम हिमंता पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोग सड़कों पर न आएं और राहुल गांधी न देख पाएं. लेकिन उन्हें जो कुछ करना है, वे करें. हमें जो करना है, वो हम करते रहेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (18 जनवरी) को शिवसागर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि असम सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय कर रहा है. हमारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य हर धर्म, हर जाति के लोगों को एकजुट करना और इस अन्याय के खिलाफ लड़ना है.
राहुल गांधी ने शिवसागर में कहा कि असम में भाजपा की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भारतीय जनता पार्टी इस वक्त देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है. इसके साथ ही वो जनता का पैसा लूट रही है. राहुल ने आगे कहा कि हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के लोगों का मुद्दा उठाएंगे.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि मणिपुर में इस वक्त सिविल वॉर जैसा माहौल बना हुआ है. इतने दिन हो गए लेकिन पीएम मोदी आज तक वहां पर नहीं गए. नगालैंड में प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े वादे किए थे. अब वहां के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम के वादों का क्या हुआ. ऐसी ही चीजें अब असम में भी हो रही हैं. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में 18 से 25 जनवरी तक रहेगी.
यह भी पढ़ें-
सीट शेयरिंग का मुद्दा आसानी से सुलझा लेंगे… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बोले राहुल गांधी
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…