गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उन सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी जहां से राहुल की यह यात्रा गुजरी है. सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी जहां भी प्रचार करेंगे, वहां भाजपा को जीत जरूर मिलेगी. यही वजह है कि हमें उनकी (राहुल) जरूरत है.
बता दें कि इससे पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद हम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार करेंगे. असम पुलिस ने राहुल और उनके नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सरमा ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्वीकृत मार्ग से हटकर गुवाहाटी शहर में प्रवेश करने के लिए अपने समर्थकों को उकसाया था. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़ा था.
इसके साथ ही हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के विचारधारा से हटकर शहरी नक्सलवाद की विचारधारा को अपना रही है. इसके अलावा हिमंत ने दावा किया कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बस में बैठा था और खिड़की से लोगों की ओर हाथ हिला रहा था, वो शायद राहुल गांधी नहीं थे.
राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज, सीएम हिमंत ने बताया FIR में किसका नाम
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…