असम: CM हिमंत बोले- 2024 में उन सभी सीटों पर जीतेगी बीजेपी, जहां से गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उन सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी जहां से राहुल की यह यात्रा गुजरी है. सरमा ने मीडिया से बातचीत में […]

Advertisement
असम: CM हिमंत बोले- 2024 में उन सभी सीटों पर जीतेगी बीजेपी, जहां से गुजरेगी राहुल गांधी की यात्रा

Vaibhav Mishra

  • January 26, 2024 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उन सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी जहां से राहुल की यह यात्रा गुजरी है. सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी जहां भी प्रचार करेंगे, वहां भाजपा को जीत जरूर मिलेगी. यही वजह है कि हमें उनकी (राहुल) जरूरत है.

चुनाव बाद उन्हें गिरफ्तार करेंगे

बता दें कि इससे पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद हम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार करेंगे. असम पुलिस ने राहुल और उनके नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सरमा ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्वीकृत मार्ग से हटकर गुवाहाटी शहर में प्रवेश करने के लिए अपने समर्थकों को उकसाया था. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड तोड़ा था.

नक्सलवाद अपना रही है कांग्रेस

इसके साथ ही हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के विचारधारा से हटकर शहरी नक्सलवाद की विचारधारा को अपना रही है. इसके अलावा हिमंत ने दावा किया कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बस में बैठा था और खिड़की से लोगों की ओर हाथ हिला रहा था, वो शायद राहुल गांधी नहीं थे.

यह भी पढ़ें-

राहुल गांधी के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज, सीएम हिमंत ने बताया FIR में किसका नाम

Advertisement