Assam-Arunachal Pradesh Bogibeel Bridge: ब्रह्मपुत्र नदी पर बना देश का सबसे लंबा पुल बनकर हुआ तैयार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे क्रिसमस के मौके पर उद्घाटन

Assam-Arunachal Pradesh Bogibeel Bridge: असम-अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने डबल डेकर रेल और रोड ब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के हाथों द्वारा 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर उद्घाटन करेंगे. इस डबल डेकर पुल को भारतीय रेलवे ने बनाया है और इसकी लागत 5920 करोड़ बनया है.

Advertisement
Assam-Arunachal Pradesh Bogibeel Bridge: ब्रह्मपुत्र नदी पर बना देश का सबसे लंबा पुल बनकर हुआ तैयार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे क्रिसमस के मौके पर उद्घाटन

Aanchal Pandey

  • December 23, 2018 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साल 2014 में बीजेपी ने एक बड़ा वादा किया था जो कि अब पूरा कर दिखाया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने असम और अरुणाचल प्रदेश में इंतजार कर रहे ब्रह्मपुत्र नदी पर डबल डेकर रेल और रोड ब्रिज को अब पूरी तरह से तैयार करा दिया है. अब इस पुल की मदद से दोनों राज्यों के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और देश की सेना के लिए भी सहूलियत होगी. इस पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के हाथों द्वारा 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर होगा.

पुल की खासियत

ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल पर देश का सबसे लंबा रेल-रोड ब्रिज है यह पुल 4.94 किलोमीटर लंबा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पुल पर फौजी टैंक आराम से आ जा सकते हैं . पुल के उपर के डेक पर दो रेल लाइन हैं और ऊपर के डेक पर 3 लेन की सड़क है. पुल बनने से पहले इसके निर्माण की लागत 1767 करोड़ रुपये अनुमान लगाई गई थी लेकिन जब इस डबल डेकर पुल को भारतीय रेलवे ने बनाया तो इसकी लागत 5920 करोड़ आई. धेमाजी और डिब्रूगढ़ की दूरी 500 किलोमीटर की थी जिसे तय करने में 34 घंटे लगते थे लेकिन अब इस पुल की साहयता से इसकी दूरी 100 किलोमीटर का रह गई अब इसे तय करने में महज 3 घंटे का समय लगेगा.

21 साल पहले रखी गई आधारशिला

इस पुल का आधारशिला साल 1997 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने रखी थी लेकिन पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ. हालांकि इसके बाद साल 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने इसका अधूरा निर्माण कार्य शुरु किया लेकिन वह भी इसे पूरा नहीं करा सके. हालांकि अब पीएम मोदी ने गुवाहाटी से तकरीबन 442 किलोमीटर दूर इस पुल का निर्माण कराके देश को एक बडा तोहफा दिया है. इस पुल के बनने से स्थानीय लोगों में अलग ही खुशी है और उनका कहना है कि मेडिकल इमरजेंसी के समय में यह पुल काफी मदद करेगा.

PM Narendra Modi on Mahagathbandhan: पीएम नरेंद्र मोदी ने महागठबंधन को बताया नापाक, बोले- अमीर लोगों का बेतुका गठबंधन

Noida Greater Noida Metro Line: क्रिसमस पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन की हो सकती है शुरुआत

 

Tags

Advertisement