गुवाहाटी। असम के धेमाजी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां धेमाजी जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद खाने से 80 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. बीमार होने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना धेमाजी जिले के जोनाई इलाके की बताई जा रही है. बीमार […]
गुवाहाटी। असम के धेमाजी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां धेमाजी जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद खाने से 80 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. बीमार होने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना धेमाजी जिले के जोनाई इलाके की बताई जा रही है. बीमार हुए लोगों का इलाज करने के लिए डेकापम और जोनाई पीएचसी के साथ ही जिला मुख्यालय से मेडिकल की टीमें गांव पहुंच गई है.
Assam | Over 80 people including women and children fell sick after consuming Prasad at a religious function in Jonai area of Dhemaji district
Medical teams from Dekapam PHC, Jonai and district headquarter have reached the village. Initially, we suspected that it was a food… pic.twitter.com/aLeHnoZY1Q
— ANI (@ANI) July 7, 2023
धेमाजी के चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का है. प्रसाद खाने के बाद कुछ लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. उन्होंने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की. जानकारी के मुताबिक, 6 लोगों की तबियत ज्यादा गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.